सरकारी विद्यालय में अध्यनरत छात्र मुल्तानाराम मेघवाल ने 12वीं बोर्ड कला वर्ग में शिव ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया।

सरकारी विद्यालय में अध्यनरत छात्र मुल्तानाराम मेघवाल ने   12वीं बोर्ड कला वर्ग में शिव ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया।


शिव कानासर 


किसान परिवार से  जन्मे मुलतानाराम ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कानासर से कक्षा 12वीं बोर्ड कला वर्ग में  अध्ययन किया जिसके परिणाम 92:80 प्रतिशत रहा व छात्रा मीनाक्षी चौधरी 92 प्रतिशत  अंक हासिल किए।  शिव ब्लाक में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मुल्तानाराम ने  अच्छे परिणाम का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया। पीईओ बाबू लाल बामणिया ने बताया की विद्यालय व कानासर का नाम जिला स्तर पर रोशन किया है| यह परिणाम मेहनत का है| विद्यालय परिवार ने व ग्रामीणों ने समान किया दोनों बच्चों को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं| सामाजिक कार्यकरता अब्दुल रज्जाक मेहर ने  बताया कि विद्यालय परिवार ने कडी मेहनत व अभिभावक की मेहनत रंग लाई। गुरूजनों ने बताया की आज हम सब को खुशी है की सरकारी विद्यालय कानासर के बच्चे शिव बलाक में प्रथम व दितय स्थान प्राप्त किया है। इस मौके पर चैना राम परिहार, हरीश चौधरी, हिमथाराम सारण, गोराम खान , कवराराम, विशनाराम, हनुमानराम, जितेन्द्र कुमार, प्रेमाराम, सहित बड़ी सख्या अभिभावक व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।


शिव से मूलाराम चौधरी की रिपोर्ट


Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र