समिती मे गायब हुआ खाद किसान लगा रहे चक्कर

समिती मे गायब हुआ खाद किसान लगा रहे चक्कर
मसनगांव-  ग्राम की सेवा सहकारी समिति में किसानों द्वारा रवि फसल के लिए अग्रिम खाद का उठाव किया जा रहा है जिला प्रशासन द्वारा समिति में खाद भेजने के पश्चात 150 किसानों  ने रवि फसल के लिए यूरिया एवं डीएपी का भंडारण किया परंतु समिति में खाद खत्म होने के बाद अन्य किसानों द्वारा चक्कर काटा जा रहा है इस वर्ष कोरोना वायरस संक्रमण के कारण  उर्वरक की कमी होने के भय से क्षेत्र के किसानों द्वारा रवि फसलों में खाद देने के लिए अभी से भंडारण शुरू कर दिया है जिसके चलते समितियों में खाद की कमी बनी हुई है ग्राम की समिति में 7 गांव के किसानों द्वारा अपने खेतों में डालने के लिए खाद बीज लिया जाता है पिछले वर्ष व्यवस्था नहीं होने से अधिकांश किसानों ने नगदी में खाद खरीद कर अपने खेतों में डालना पड़ा था इस जिससे घबराये किसान इस बषॅ पहले से ही तैयारी मे लग चुके है समिति में खाद आने के बाद क्षैत्र के  किसानो ने खाद उठा कर भंडारण शुरू कर दिया है वहीं 31 जुलाई प्रधानमंत्री फसल बीमा की अंतिम तिथि होने से क्षेत्र के किसान ऋण लेकर अपनी फसलों का बीमा कराने में लगे हुए हैं लेकिन समिति में पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं होने से सभी किसानों को इसका लाभ नहीं मिल सकेगा जिसके कारण किसानों द्वारा जिला प्रशासन से 31 जुलाई से पूर्व समिति में रासायनिक उर्वरक देने की मांग की जा रही है इस संबंध में समिति के सहायक प्रबंधक सुरेंद्र पाटिल ने बताया कि डीएपी खाद एवं यूरिया दोनों ही खत्म हो चुके हैं एक-दो दिन में यूरिया की रैक लगने वाली है इसके बाद किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा।
अनिल दीपावरे की रिपोर्ट


Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र