:-जलावर्धन योजना में नगर के वार्डो में बिछाई जा रही है घटिया पाइप लाइन, नप की लापरवाही से ठेकेदार कर रहा है घटिया पाइप का उपयोग
खिरकिया। नगर में जलावर्धन योजना के तहत लगभग 2 करोड़ रूपए की लागत की पाइप लाइन विस्तार योजना भ्रष्टाचार की भेंढ़ चढ़ रही है। योजना में ठेकेदार के द्वारा घटिया पाइप का उपयोग किया जा रहा है। नप की लापरवाही से यह स्थिति बन रही है। 2 करोड़ रूपए की इस योजना को नगर परिषद प्रशासन ने पूरी तरह से ठेकेदार के भरोसे ही छोड़ दिया है। इसका फायदा उठाते हुए ठेकेदार द्वारा नप से हुए अनुबंध से हटकर घटिया क्वालिटी के पाइप बिछाने का काम किया जा रहा है। नगर परिषद में सब इंजीनियर की पोस्ट अभी खाली है। टिमरनी के हरिओम दोगने को यहां का प्रभार दिया है। वे भी हफ्ते में सिर्फ दो दिन आते हैं। इस कारण पाइप लाइन बिछाने के काम की गुणवत्ता की नियमित रूप से जांच नहीं हो रही है। वहीं ठेकेदार ने अभी तक जो भी काम किया है। उसका निरीक्षण करने तक कोई भी नहीं गया है। शनिवार को लोगों ने जब सीएमओ को शिकायत की। तब वे काम का निरीक्षण करने पहुचे। वहीं ठेकेदार द्वारा घटिया पाइप लगाकर योजना को पलीता लगाया जा रहा है। घटिया क्वालिटी के पाइप बिछाने से वे कुछ ही समय में खराब हो जाएंगे और लोगों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा। वहीं ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन बिछाने के लिए मनमाफिक तरीके से सड़कों की खुदाई की जा रही है। योजना के तहत खिरकिया के सभी 10 वार्डो में पुरानी पाइप लाइन की जगह नए पाइप लाइन बिछाने का काम होना है। इससे लोगों को फ्रेशर से पानी मिल सकें। परंतु अधिकारियों की सांठगांठ के कारण ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन में घटिया सामग्री का उपयोग करने से लोगों को योजना का लाभ मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस संबंध में नप सीएमओ श्री सांवरे ने कहा है कि घटिया काम नहीं होने देंगे। काम की सतत रूप से मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
हरदा से भगवान दास सेन की रिपोर्ट
नगर में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है 2 करोड़ की पाइप लाइन विस्तार योजना