प्रतापगढ़---लालगंज पुलिस का कारनामा,
महिला को पीटने वालो दबंगो को दो दिन बाद थाने से छोड़ा,
शांतिभंग में चालान कर लालगंज पुलिस ने की खानापूर्ति,
गांव पहुचे दबंगो ने केस वापस लेने के लिए पीड़ित महिला को धमकाया,
लालगंज एसओ मारपीट ,बवाल करने वाले दबंगो पर मेहरबान,
दबंगो से मामला मैनेज कर एसओ ने दिखाया दरियादिली,
प्रतापगढ़ के पश्चिम सर्कल के थाने में
वसूली का जबरजस्त चल रहा खेल,
महिला से मारपीट करने वाले दो दबंगो को पुलिस ने किया था गिरफ्तार,
बॉस टूटने में विवाद में दबंगो ने बेहरहमी से महिला को जमकर था पीटा,
पिटाई का वीडियो शोसल मीडिया पर हुआ था वायरल,
सात दबंगो पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में दर्ज किया था मुकदमा,
लालगंज कोतवाली के इदिलपुर गांव का मामला,