होशंगाबाद- यह कहना है सरपंच कन्हैयालाल वर्मा का,आज उन्होंने बिजली विभाग के महा प्रबंधक के नाम का ज्ञापन एन के रात्रे से मुलाकात करके क्षेत्र की विजली समस्या से अवगत कराया गया, जिसमें बताया कि वर्तमान में धान लगाई का कार्य चालू है और बिजली 10 घंटे नही मिल रही है जिससे किसान परेशान है
अधिकारी अनसुनी कर रहे इसलिए वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की गई और 10 घंटे लाइट खेत की की मांग की गई।
प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
किसानों के अधिकार के लिए हमेशा सेवा में समर्पित रहूंगा