जल आवर्धन योजना अंतर्गत खोदे गए गड्ढों को भरने का कार्य हुआ प्रारंभ।


बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल


सारनी नगरीय निकाय अंतर्गत वार्डवासियों को जल की समस्या को दूर करने हेतु जल आवर्धन योजना के अंतर्गत कार्य चल रहा है, जिसके तहत लक्ष्मी इंजीनियरिंग के द्वारा वार्डों में गड्ढे खोदकर पाइपलाइन बिछाया जा रहा था जो कि जनता के लिए मुसीबत बनकर सामने आ रही थी। लक्ष्मी इंजीनियरिंग के द्वारा किए जा रहे कार्य को लेकर कई जनप्रतिनिधियों सामाजिक संगठन एवं अन्य संगठनों ने मोर्चा खोलकर आए दिन घटनाएं होने की शिकायत पुलिस एवं नगर पालिका प्रशासन से की थी जिसको लेकर काफी विरोध प्रदर्शन भी हुआ। जिसके बाद लक्ष्मी इंजीनियरिंग कंपनी द्वारा जल आवर्धन योजना अंतर्गत खोदे गए गड्ढों को भरने का कार्य किया जा रहा है। गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले भी बजरंगबली के पदाधिकारियों द्वारा लक्ष्मी इंजीनियरिंग के कार्यालय में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया गया था और गड्ढों को भरने हेतु मांग भी की गई थी। बजरंग दल के जिला मंत्री सुनील भारद्वाज ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा लक्ष्मी इंजीनियरिंग के कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया गया था और पाथाखेडा सहित नगरीय निकाय के अंतर्गत जितने भी गड्ढे खोदे गए हैं उन्हें भरने की मांग की गई थी, इस प्रदर्शन के चार-पांच दिन बाद से ही लक्ष्मी इंजीनियरिंग द्वारा सड़कों एवं सड़क के किनारे किए गए गड्ढों को भरने का कार्य किया जा रहा है।


Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र