2 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटीव, ब्लॉक में 44 एक्टिव।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने से 2 नये संक्रमित फिर बढ़े। पिछले 2 दिन पहले ही 3 नये संक्रमित मिले। घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में अब तक कुल संक्रमण के मामले 44 हो चुके हैं जो कि पूर्व में 42 थे। जिसमें वेकोलि कर्मी एक सहित अन्य की संक्रमित के संपर्क में आने से रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। ब्लॉक में अभी सक्रिय मामले 9 हो चुके हैं वही 35 लोगों ने कोरोना जंग जीत चुकी है। इसके साथ ही नगरीय निकाय अंतर्गत यह 18 मामले से बढ़कर 20 हो चुके हैं। शनिवार को 1 वेकोलि कर्मी सहित एक अन्य व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयप्रकाश नारायण वार्ड निवासी 38 वर्षीय पुरुष, महात्मा फुले वार्ड निवासी 40 वर्षीय पुरुष की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आई। बताया जाता है कि इन दो संक्रमितों में से एक संक्रमित वेकोलि कर्मी है जो कि तवा टू में ओवरमैन के पद पर कार्यरत है। बताया यह भी जाता है कि संक्रमित 11 जुलाई से ड्यूटी करने नहीं गया था जो कि 11 जुलाई को अंतिम बार ड्यूटी पर मौजूद थे। जबकि ज्ञात हो कि प्रेमनगर निवासी 58 वर्षीय वेकोलि कर्मी भी 11 जुलाई को अंतिम बार ड्यूटी गए थे और उसके बाद से अवकाश पर थे जोकि कोरोना संक्रमित पाये गये। उसके पश्चात 23 जुलाई को उनके 3 परिजन कोरोना से संक्रमित पाये गये। वही यह दोनों संक्रमित पूर्व में पाए गए कोरोना संक्रमतों के संपर्क में आये हैं।