दोनों आरोपी गिरफ्तार, लाखों का मशरूका बरामद
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
(आंखे क्राईम पर)
जिले में अपराध विशेषकर चोरी की घटनाओं की रोकथाम तथा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु सतत अभियान बैतूल पुलिस कप्तान द्वारा चलाया जा रहा है। इस क्रम में थाना सारणी अंतर्गत चौकी पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग चोरी के मामलों में मात्र 24 घंटे के भीतर कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर ₹1,60,000 से अधिक मूल्य का मशरूका बरामद किया है।
फरियादी रामप्रसाद आहके, निवासी बगडोना, थाना सारणी अपराध क्रमांक: 395/2025
धारा: 331(4), 305 भारतीय न्याय संहिता
फरियादी रामप्रसाद आहके ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 21 जून को वह अपने परिवार सहित भोपाल गया था। दिनांक 24 जून को जब वह वापस लौटा तो देखा कि घर का मुख्य ताला एवं आलमारी का ताला टूटा हुआ है। अलमारी से सोने का हार एवं रियलमी कंपनी का टैबलेट चोरी हो चुका था। मामले की सूचना मिलते ही चौकी पाथाखेड़ा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर त्वरित विवेचना प्रारंभ की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी रोशन कुमार जैन के निर्देशन में उप निरीक्षक आशीष कुमरे के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी विश्लेषण एवं मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्धों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई।
1.अम्मू उर्फ आमिर खान पिता निसार खान उम्र 22 वर्ष, निवासी बगडोना।
2.आदिल अफसार पिता आमीन अंसारी, उम्र 21 वर्ष, निवासी शोभापुर कॉलोनी। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की घटना को स्वीकार किया। और आरोपियों के कब्जे से एक सोने का हार, एक रियलमी टैबलेट बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1,50,000/- है। वही दूसरा फरियादी उमेश विश्वकर्मा, निवासी वार्ड क्रमांक 33, शोभापुर कॉलोनी अपराध क्रमांक: 396/2025 धारा 331(4), 305 भारतीय न्याय संहिता। फरियादी उमेश विश्वकर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 24 जून को अपनी बेटी के एडमिशन हेतु इंदौर गया था। दिनांक 26 जून को घर वापस आने पर उसने पाया कि घर का मुख्य दरवाजे का ताला एवं अलमारी का ताला टूटा हुआ है। अलमारी से ₹15,000 नकद राशि एवं एक जोड़ी जूते चोरी हो गए थे। उपरोक्त दोनों ही आरोपियों को पुन पूछताछ में इस घटना में भी संलिप्त पाया गया। आरोपियों के कब्जे से ₹10,000/- नकद, एक जोड़ी जूते
बरामद किए गए।
शेष ₹5,000/- उन्होंने खर्च कर देना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर 01 जुलाई को माननीय न्यायालय बैतूल में प्रस्तुत किया गया। चोरों से कुल बरामद कुल अनुमानित कीमत ₹1,60,000/- का सामान बरामद किया गया। इस कार्यवाही निरीक्षक जयपाल इनवाती, उप निरीक्षक आशीष कुमरे, सउनि हरिनारायण यादव, प्र.आर. मनोज डेहरिया, प्र.आर. ज्ञानसिंह टेकाम, आरक्षक रविनोहन, आरक्षक राकेश करपे, आरक्षक सुभाष मंडलोई, आरक्षक मोहित भाटी का विशेष सहयोग रहा।