केशर सिंह नेगी थराली चमोली
कुलसारी बाजार मे नवनिर्मित माँ काली मंदिर मंदिर मे मूर्ती स्थापन के उपरान्त भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में क्षेत्रवासीयों ने भाग लिया।
मंदिर के मुख्य पुजारी जयंती प्रसाद कुलसारा ने बताया कि मंगलवार को कुलसारी मे नव निर्मित मंदिर का उद्घाटन कर भूमि पूजन के उपरांत भैरव अवतरण और पूजा कर मूर्ति की प्राण प्रतिस्ठा कर विधिविधान के साथ माँ काली की मूर्ति की स्थापना की गई और आज बुधवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया वही मुख्य पुजारी ने मंदिर के इतिहास के बारे में बताया कि सिद्ध पीठ कुलसारी 12 वर्षों मे आयोजित होने वाली राज जात यात्रा का ससुराल पक्ष का मुख्य पड़ाव है जहाँ पर आमावस्या के दिन से तिथि का निर्धारण किया जाता है। जहाँ पर पौराणिक काल से आमावस्या के दिन श्री यंत्र की पूजा अर्चना के उपरांत यात्रा अपने अगले पड़ाव को आगे बढ़ती है।इस अवसर पर जोशीमठ से शंकराचार्य के प्रतिनिधि के रूप उपस्थित प ब्रमचारी बाल मुकुंद जी पहुंचे।
इस मौके पर विधायक भूपाल राम टम्टा, भाजपा कुलसारी मंडल अध्यक्ष गिरीश चमोला, कैलाश डिमरी, प्रधान मनीष सती, पूर्व प्रधान सुनीता भंडारी,दीपक सती, नरेन्द्र सिंह, महिपाल सिंह, पुजारी गगन कुलसारा,दिनेश सती,बुद्धिबलभ पुरोहित , नरेन्द्र सिंह नेगी, दिनेश गौड, अध्यक्ष मंदिर समिति गजपाल सिंह भंडारी, गोविंद सिंह भंडारी, रतन सिंह नेगी, दिगपाल भडारी ,खिलाप सिंह कैलाश डिमरी,लक्ष्मण सती , कुन्दन सिंह,दिग्पाल सिंह भंडारी,भवान सिंह भंडारी ,दलबीर बिष्ट ,नित्या नेगी, सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी व व्यापारी उपस्थित थे।