नर्मदापुरम अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत
नर्मदापुरम  अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज जवाहर नवोदय विद्यालय पवार खेड़ा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र श्रीवास्तव एवं वाइस प्रिंसिपल श्रीमती काव्या दुबे के द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र श्रीवास्तव के द्वारा गायत्री परिवार से पधारे यूके सिंह तहसील समन्वयक, ओ पी गौर नशा मुक्ति अभियान प्रभारी, श्रीमती आशा मीणा वाइस प्रिंसिपल कन्या शिक्षा परिषद पवारखेड़ा, बृजेश पटेल , परस राम बतोसिया एवं युवा प्रकोष्ठ प्रभारी चंद्रमोहन गौर का कार्यशाला में स्वागत किया गया। तत्पश्चात ओ. पी गौर के द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय में उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को नशा एवं एवं उसके परिणाम से परिचित कराया गया। श्री गौर ने बताया कि यह नशा हमारे मित्र बनकर प्रवेश करता है और बाद में हमारे शत्रु बनकर हमें समाप्त नष्ट कर देते हैं। यू के सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों को व्यक्तित्व परिष्कार पर्सनालिटी डेवलपमेंट किस प्रकार से कर सकते हैं, विद्यार्थी अपने जीवन को कैसे सर्वश्रेष्ठ मार्ग पर ले जा सकता है आदि जानकारी प्रदान की गई। बृजेश पटेल के द्वारा उपस्थित सभी विद्यार्थियों, विद्यालय स्टाफ एवं अभिभावकों को नशा मुक्ति भारत अभियान की संकल्प शपथ दिलाई गई। चंद्र मोहन गौर के द्वारा विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति से परिचित कराते हुए आने वाले समय में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की विस्तृत जानकारी दी गई। अंत में विद्यालय के प्रचार वीरेंद्र श्रीवास्तव के द्वारा सभी बच्चों को नशे के दुष्परिणाम एवं अन्य महत्वपूर्ण बातें बताई गई तथा उन्हें संकल्पित कराया गया कि वह कभी भी भविष्य में नशा नहीं करेंगे। कार्यशाला कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल श्रीमती काव्या दुबे के द्वारा किया गया।
Popular posts
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र