- खरगोन में आज स्थानीय महिला परिवार परामर्श केंद्र में समझौता करने आए दो परिवारों में जमकर लात घुसे के साथ महिलाओं और पुरुषों में मारपीट हुई। खरगोन के पुराने कलेक्टर परिसर स्थित महिला सभा में उस समय हंगामा मच गया जब आपसी रिश्तेदार बैडिया और लिक्खी गांव से दोनो पक्ष पारिवारिक जमीन के विवाद में समझौता करने पहुंचे थे। इस दौरान बातचीत में विवाद इतना बढ गया की दोनो पक्षो में जमकर लात घूंसे चले। पूरा मामला अब कोतवाली थाने पहुंच गया है। दोनो पक्षो की शिकायत के बाद पुलिस विवेचना में जुट गई है। एक पक्ष ने आरोप लगाया की करोडो रूपये की जमीन और मकान धौकाधडी से एक बहन ने अपने पति के नाम अपनी माॅ से मिलकर कराकर हडप लिया। एक बेटे और बहु का आरोप है की एक बेटा और छ बहन है लेकिन बेटे को दूसरी बहनो को कुछ नही मिला। एक बहन ने ही हडप लिया। विवाद के चलते महिला सभा में सुनवाई के लिये आये थे। महिला सभा से जैसे ही बहार निकले बहन के पक्ष के लोगो ने मारपीट शुरू कर दी। लात घूसे से हम तीन लोगो को जमकर मारा। इधर दूसरा पक्ष फिलहाल कैमरे में कुछ बोलने को तैयार नही है। कोतवाली पुलिस का कहना है पारिवारिक विवाद हुआ है मारपीट हुई है। दोनो पक्ष थाने पहुंचे है। पूछताछ कर वैधानिक कार्यवाही करेगे। मारपीट के निशान है मेडिकल भी करायेगे।
खरगोन में आज स्थानीय महिला परिवार परामर्श केंद्र
• Aankhen crime par