खरगोन में आज स्थानीय महिला परिवार परामर्श केंद्र
- खरगोन में आज स्थानीय महिला परिवार परामर्श केंद्र में समझौता करने आए दो परिवारों में जमकर लात घुसे के साथ महिलाओं और पुरुषों में मारपीट हुई। खरगोन के पुराने कलेक्टर परिसर स्थित महिला सभा में उस समय हंगामा मच गया जब आपसी रिश्तेदार बैडिया और लिक्खी गांव से दोनो पक्ष पारिवारिक जमीन के विवाद में समझौता करने पहुंचे थे। इस दौरान बातचीत में विवाद इतना बढ गया की दोनो पक्षो में जमकर लात घूंसे चले। पूरा मामला अब कोतवाली थाने पहुंच गया है। दोनो पक्षो की शिकायत के बाद पुलिस  विवेचना में जुट गई है। एक पक्ष ने आरोप लगाया की करोडो रूपये की जमीन और मकान धौकाधडी से एक बहन ने अपने पति के नाम अपनी माॅ से मिलकर कराकर हडप लिया। एक बेटे और बहु का आरोप है की एक बेटा और छ बहन है लेकिन बेटे को दूसरी बहनो को कुछ नही मिला। एक बहन ने ही हडप लिया। विवाद के चलते महिला सभा में सुनवाई के लिये आये थे। महिला सभा से जैसे ही बहार निकले बहन के पक्ष के लोगो ने मारपीट शुरू कर दी। लात घूसे से हम तीन लोगो को जमकर मारा। इधर दूसरा पक्ष फिलहाल कैमरे में कुछ बोलने को तैयार नही है। कोतवाली पुलिस का कहना है पारिवारिक विवाद हुआ है मारपीट हुई है। दोनो पक्ष थाने पहुंचे है। पूछताछ कर वैधानिक कार्यवाही करेगे। मारपीट के निशान है मेडिकल भी करायेगे।


Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र
शुक्रवार ) को जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने
चित्र
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
प्रधानमंत्री ने वाराणसी में लगभग 3,900 करोड़ रु0की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
चित्र