नारी शक्ति है अपने आप को पहचान कर आगे बढ़े :शेखावत
*नारी शक्ति है अपने आप को पहचान कर आगे बढ़े :शेखावत*

- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रतियोगिताओं का आयोजन 
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दिया जागरूकता का संदेश

  
-.मेगवालों की बस्ती आदर्श ढुंढा में कार्यक्रम आयोजित

बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोट 

बाड़मेर 8 मार्च l
नारी शक्ति है अपने आप को पहचान कर आगे बढ़े। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अभिभावक बेटियों को उच्च शिक्षा प्रदान करे। दुनिया के तानों बानों को छोड़कर आगे बढ़े। यह बात मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वेदांता केयर्न ऑयल एंड गैस व धारा संस्थान की ओर से मेगवालों की बस्ती आदर्श ढुंढा में आयोजित नारी शक्ति कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए  ब्रिगेडियर भरतसिंह शेखावत ने कही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वेदांता केयर्न सीएसआर हैड हरमीत सेहरा ने कहा कि बेटियां जहां भी जाये अपने संस्कारों को साथ लेकर जाये। तो जिंदगी में कोई परेशानी नहीं होगी। कार्यक्रम के दौरान सीमा रॉयल ने कहा कि महिलाएं किसी भी क्षैत्र में कम नहीं है। जरूरत है हिम्मत करके आगे बढऩे की। धारा संस्थान के महेश पनपालिया ने बताया कि इस दौरान महिलाओं व बालिकाओं के लिए रस्सा कस्सी, मेहंदी, चम्मच दौड़ सहित कई प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि डॉ बंशीधर तातेड़ ने महिलाओं को हूनर के दम पर आगे बढऩे की बात कही। कार्यक्रम को आकांशा श्रीवास्तव, आयुषी कालरा, प्रहलादसिंह भाटी, डॉ माधुरी शर्मा सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन ओम जोशी ने किया। 
जागरूकता का दिया संदेश 
धारा संस्थान के सोनाराम चौधरी ने बताया कि इस दौरान  संस्थान बाड़मेर के कलाकारों की ओर से नुक्कड नाटक, कठपुतली मंचन, जादूगर सहित कई विधाओं से आमजन को जागरूक किया। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार स्वरूप पंवार, बिहारी पंवार, नरसिंह बाकोलिया सहित कई कलाकारों ने जागरूकता गीतों की प्रस्तुति दी। जादूगर संदीप ने करतब दिखाकर जागरूक किया। 
चिकित्सा शिविर का आयोजन 
संस्थान की ओर नंदघर में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर नि:शुल्क दवाई का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में महिलाओं को अल्पाहार का वितरण किया गया। इस मौके पर बाबूलाल, मांगूसिंह, सोनू सोनी, दलपत, गोविन्दसिंह, सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
Popular posts
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र
सारणी बोरी घाट मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र