बैतूल जिले के अंतर्गत सारणी नगर पालिका क्षेत्र में सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के गेट नंबर 1 के सामने बैठे आंदोलनकारी जिन्होंने लगातार 13 दिन से क्रमिक धरना एवं भूख हड़ताल पर बैठे। संगठन के लोगों बताया कि कल 28 फरवरी को श्रम अधिकारी पनवार साहब के आदेश अनुसार 9 माह से रोजगार से बंद हुई महिलाओं को फिर वापस काम पर रखने की बात कहीं गई एवं 1 मार्च से ही उन्हें कार्य पर वापस लेने का निर्णय ले लिया गया एवं अधिकारी पनवार जी ने संगठन के कार्य कर्ताओं के सामने उनसे भेंट करके बातें कहीं संगठन कारियों ने उन का तहे दिल से इस निर्णय का शुक्रिया अदा किया मगर उन्होंने संगठन के अध्यक्ष गंगाधर चढोकर जी एवं अन्य साथियों ने कहा कि वर्तमान स्थिति में मजदूरों को जो वेतन ₹220 पर डे के हिसाब से दिया जा रहा है वह श्रम कानून के नियमानुसार नहीं देना पाया जा रहा है ₹338 का श्रम नियम के अनुसार देय है मगर आज भी कई मजदूरों को वेतन में कटौती करदिया जाता है और 50% रुपया बैंक अकाउंट में और 50% रुपया नगद हाथों में देकर रवाना कर दिए जाते हैं इससे ठेकेदार इन गरीब मजदूरों को पी एफ जैसी सुविधाओं का लाभ देने से गुमराह करते हुए नजर आ रहे हैं जो कि नहीं होना चाहिए । 660 मेगा वाट की नई यूनिट का माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने खुलवाने की बात कही मगर यह सब लगता है कि कागज में सिमट कर रह गई इसे जल्द से जल्द काम चालू करवा कर सारणी नगर क्षेत्र में फैली बेरोजगारी को दूर करना भी अहम मुद्दा संगठन की ओर से रखा गया है ताकि सारणी नगर क्षेत्र को छोड़कर जाने वाले पलायान करने वाले इसी प्रकार का कोई कदम गरीबों को न उठाना पड़े । संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक पर्चा भी नगर क्षेत्र में लगाया गया जिस पर लिखा था उद्योग नहीं तो वोट नहीं का नारा पूरे नगर क्षेत्र के कई दीवारों पर लगाकर क्षेत्रवासियों को सूचनार्थ के रूप में प्रदर्शित भी किया गया है। लगातार 12 दिन के अथक प्रयास से न्यूज़ ACP इंडिया के ब्यूरो बैतूल रिपोर्टर मनोज पवार एवं माननीय संपादक विजय कुमार पांडे जी के सफल प्रयास रत न्यूज़ की वजह से आज विद्युत मंडल के श्रम पदाधिकारी पनवाल जी के माध्यम से तीनों महिलाओं को 9 माह बाद फिर रोजगार देकर बेरोजगारी से दूर करने का निर्णय लिया गया। संगठन ने भी इस आदेश का पालन कर पनवाल साहब को धन्यवाद पात्र बनाया
ब्यूरो बैतूल मनोज पवार के साथ केमरा मेन बबलू पहाड़े