खरगोन
बाइक चुराने के बाद पुलिस से बचने के लिए पार्ट्स अलग करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है। पुलिस ने 6 बाइको के पार्ट्स के साथ सरगना समेत 5 लोगों को गिरफ्तार करने किया है। एसडीओपी नेबताया कोतवाली क्षेत्र में बीते कुछ समय से बाइक चोरी की वारदातें बढ़ गई थी। इन पर अंकुश लगाने लगातार निगरानी रखी जा रही थी इसी दौरान चेकिंग के समय दो संदिग्ध बिना नंबर की बाइक के साथ पकड़े गए। जिन्होंने पूछताछ में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूला है। पकड़े गए चोरों ने बताया कि मोहन टॉकीज क्षेत्र में संचालित हो रहे प्रेम गेरेज का मालिक सुधीर बीते वह चोरी की बाइक मिलते ही कटिंग कर पार्ट्स अलग कर देता था। इन पार्ट्स को अपने ग्राहक जो बाइक मोडोफाई कराना चाहते उनकी बाइक में डाल देता था। जिससे उसकी अच्ची कमाई होतिथि। पुलिस तीनो से पूछताछ कर रही है। इस मामले में दो अन्य सहयोगी भी गिरफ्तार किये गए है।
एसडीओपी खरगोन से अजय जैन की खास खबर