महेश्वर तहसील के ग्राम चोली निवासी एक युवक ऑनलाईन ठगी का शिकार हुआ है।
खरगोन। महेश्वर तहसील के ग्राम चोली निवासी एक युवक ऑनलाईन ठगी का शिकार हुआ है। शुक्रवार को एसपी ऑफिस पहुंचे युवक ने एसपी सहित सायबर पुलिस को शिकायत कर उसकी राशि दिलाने की गुहार लगाई है। 
ठगी का शिकार हुए  विशाल बिहारीलाल ठाकुर ने बताया कि 28 फरवरी को इंडेसन बैंक से उनका 8 लाख रुपए का ऋण स्वीकृत हुआ था। बुधवार को उन्हें रुपयों की आवश्यकता होने पर जब वह बैंक पहुंचे तो उन्होंने कहा कि बैंक केवल ऋण देती है आपको राशि के लिए बैंक से संपर्क करना होगा। इसके बाद विशाल ने हेल्पलाईन नंबर से  बात की, जिस पर उसे पता चला कि वह केवल एक लाख रुपए निकाल सकता है। हेल्पलाईन से जवाब मिलने के बाद जैसे ही कॉल कटा कुछ देर बात उनके चलायमान फोन पर 8927448738 दूसरा कॉल आया और उसने कहा कि तुम्हारी लिमिट 3 लाख कर देंगे, तुम्हे अपनी उम्र, नाम, जन्म तारीख और ओटीपी बताना है। इसके आधे घंटे बाद उन्हें मोबाइल पर मैसेज आना शुरु हुए। विशाल ने बताया उनके खाते से राशि कटने पर जब इस्टेटमेंट निकाला तो, चार बार में अलग. अलग राशि करीब 7 लाख 50 हजार रुपए निकाल ली गई। तत्काल इसकी सूचना उन्होंने मंडलेश्वर थाने पर भी दी।
अपै्रल में बहन की शादी
विशाल ने बताया कि अपै्रल में उसकी बहन की शादी है। उसकी तैयारियों के लिए ही ऋण लिया था। ऋण स्वीकृति के बाद उस राशि का वे उपयोग नहीं कर पाए और धोखे के शिकार हो गए। विशाल ने धोखे से ली गई राशि वापस दिलाने के लिए एसपी सहित साइबर पुलिस से संपर्क किया है
खरगोन से अजय जैन की खास खबर 
Popular posts
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र
कर्णप्रयाग - ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलतुरा के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त में चालक हुआ घायल*
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र