महेश्वर तहसील के ग्राम चोली निवासी एक युवक ऑनलाईन ठगी का शिकार हुआ है।
खरगोन। महेश्वर तहसील के ग्राम चोली निवासी एक युवक ऑनलाईन ठगी का शिकार हुआ है। शुक्रवार को एसपी ऑफिस पहुंचे युवक ने एसपी सहित सायबर पुलिस को शिकायत कर उसकी राशि दिलाने की गुहार लगाई है। 
ठगी का शिकार हुए  विशाल बिहारीलाल ठाकुर ने बताया कि 28 फरवरी को इंडेसन बैंक से उनका 8 लाख रुपए का ऋण स्वीकृत हुआ था। बुधवार को उन्हें रुपयों की आवश्यकता होने पर जब वह बैंक पहुंचे तो उन्होंने कहा कि बैंक केवल ऋण देती है आपको राशि के लिए बैंक से संपर्क करना होगा। इसके बाद विशाल ने हेल्पलाईन नंबर से  बात की, जिस पर उसे पता चला कि वह केवल एक लाख रुपए निकाल सकता है। हेल्पलाईन से जवाब मिलने के बाद जैसे ही कॉल कटा कुछ देर बात उनके चलायमान फोन पर 8927448738 दूसरा कॉल आया और उसने कहा कि तुम्हारी लिमिट 3 लाख कर देंगे, तुम्हे अपनी उम्र, नाम, जन्म तारीख और ओटीपी बताना है। इसके आधे घंटे बाद उन्हें मोबाइल पर मैसेज आना शुरु हुए। विशाल ने बताया उनके खाते से राशि कटने पर जब इस्टेटमेंट निकाला तो, चार बार में अलग. अलग राशि करीब 7 लाख 50 हजार रुपए निकाल ली गई। तत्काल इसकी सूचना उन्होंने मंडलेश्वर थाने पर भी दी।
अपै्रल में बहन की शादी
विशाल ने बताया कि अपै्रल में उसकी बहन की शादी है। उसकी तैयारियों के लिए ही ऋण लिया था। ऋण स्वीकृति के बाद उस राशि का वे उपयोग नहीं कर पाए और धोखे के शिकार हो गए। विशाल ने धोखे से ली गई राशि वापस दिलाने के लिए एसपी सहित साइबर पुलिस से संपर्क किया है
खरगोन से अजय जैन की खास खबर 
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
शादी का झांसा देकर गलत काम(बलात्कार) करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
चित्र
प्रभारी मंत्री ने चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र