खरगोन। महेश्वर तहसील के ग्राम चोली निवासी एक युवक ऑनलाईन ठगी का शिकार हुआ है। शुक्रवार को एसपी ऑफिस पहुंचे युवक ने एसपी सहित सायबर पुलिस को शिकायत कर उसकी राशि दिलाने की गुहार लगाई है।
ठगी का शिकार हुए विशाल बिहारीलाल ठाकुर ने बताया कि 28 फरवरी को इंडेसन बैंक से उनका 8 लाख रुपए का ऋण स्वीकृत हुआ था। बुधवार को उन्हें रुपयों की आवश्यकता होने पर जब वह बैंक पहुंचे तो उन्होंने कहा कि बैंक केवल ऋण देती है आपको राशि के लिए बैंक से संपर्क करना होगा। इसके बाद विशाल ने हेल्पलाईन नंबर से बात की, जिस पर उसे पता चला कि वह केवल एक लाख रुपए निकाल सकता है। हेल्पलाईन से जवाब मिलने के बाद जैसे ही कॉल कटा कुछ देर बात उनके चलायमान फोन पर 8927448738 दूसरा कॉल आया और उसने कहा कि तुम्हारी लिमिट 3 लाख कर देंगे, तुम्हे अपनी उम्र, नाम, जन्म तारीख और ओटीपी बताना है। इसके आधे घंटे बाद उन्हें मोबाइल पर मैसेज आना शुरु हुए। विशाल ने बताया उनके खाते से राशि कटने पर जब इस्टेटमेंट निकाला तो, चार बार में अलग. अलग राशि करीब 7 लाख 50 हजार रुपए निकाल ली गई। तत्काल इसकी सूचना उन्होंने मंडलेश्वर थाने पर भी दी।
अपै्रल में बहन की शादी
विशाल ने बताया कि अपै्रल में उसकी बहन की शादी है। उसकी तैयारियों के लिए ही ऋण लिया था। ऋण स्वीकृति के बाद उस राशि का वे उपयोग नहीं कर पाए और धोखे के शिकार हो गए। विशाल ने धोखे से ली गई राशि वापस दिलाने के लिए एसपी सहित साइबर पुलिस से संपर्क किया है
खरगोन से अजय जैन की खास खबर