नंबरदार संघ ने एसडीएम के माध्यम से सरकार को मांग पत्र भेजा
नंबरदार संघ ने एसडीएम के माध्यम से सरकार को मांग पत्र भेजा
बराड़ा 7 मार्च(जयबीर राणा थंबड़)
हरियाणा नंबरदार संघ खंड इकाई बराड़ा की विशेष बैठक का आयोजन स्थानीय तहसील कार्यालय परिसर में प्रधान राजकुमार के अध्यक्षता में किया गया ।जिसमें संघ ने अपनी विभिन्न मांगों पर गहन मंथन किया। संघ ने अपनी मांग संबंधी एक ज्ञापन एस.डी.एम .बराड़ा के माध्यम से हरियाणा सरकार को प्रेषित कर अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। संघ नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर ने काफी समय पूर्व नंबरदार सम्मेलन में नंबरदारो को स्मार्ट फोन देने तथा आयुष्मान कार्ड बनाने सहित कई वायदे किए थे। परंतु आज तक भी इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसके अतिरिक्त मानदेय भी विलंब से मिलने के कारण नंबरदारो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार ने सुविधाएं देने की घोषणा को पूरा करने की अपेक्षा नंबरदारो का 60 वर्ष की आयु के उपरांत मेडिकल अनिवार्य कर, नई नियुक्ति तथा सरबराह पर पाबंदी लगाकर वरिष्ठ नागरिक एवं जीवन के आखिरी पड़ाव में वयोवृद्ध नंबरदारों को अपमानित करने का घिनोना काम किया है। संघ तुरंत ऐसे तुगलकी फरमान को निरस्त करने तथा सरकार को अपने किए वादों को पूरा करने की पुरजोर मांग करता है। नंबरदार जनता तथा सरकार के बीच एक सेतु के रूप में सेवाएं प्रदान करके सरकारी योजनाओं के प्रचार एवं क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाते हैं ।अतः सरकार को नंबरदारों को उचित मान-सम्मान देने के बारे में गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए ।इस मौके पर प्रधान राजकुमार, मंगतराम, रमेश नामसोत, संत राम राम सिंह, शीशपाल, रामजीलाल ,गुरमीत सिंह, शेर सिंह, नरेश कुमार ,सहित भारी संख्या में संघ के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।