महाशिवरात्रि महादेव मेला में अचानक बेसुध हुए युवक को पुलिस अधीक्षक ने पहुंचाया अस्पताल
महाशिवरात्रि महादेव मेला में अचानक बेसुध हुए युवक को पुलिस अधीक्षक ने पहुंचाया अस्पताल 

प्रशासन की व्यवस्थाओं की प्रशंसा कर रहे हैं मेला में आने वाले श्रद्धालु  

नर्मदापुरम। महाशिवरात्रि के अवसर पर महादेव मेला पचमढ़ी में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में देश व प्रदेश के कई जिलों सहित महाराष्ट्र प्रांत से श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। जिला प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। कलेक्टर श्री नीरज सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ गुरकरण सिंह स्वयं मेला स्थल पर व्यवस्थाओं की निगरानी में जुटे हुए हैं। प्रशासन स्तर से दल बल के साथ श्रद्धालुओं को सहयोग किया जा रहा है। सोमवार को चौरागढ़ मंदिर मार्ग पर एक युवक के अचानक बेशुध होने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए बेसुध हुए व्यक्ति के पास पहुंच स्वयं उठाया उसकी नब्ज टटोली उसे हिम्मत दिलाई उससे बातचीत करने की कोशिश की युवक की हालत बिगड़ने पर उसे हिलाया डुलाया तथा तुरंत स्टेचर बुलावाई और युवक को अस्पताल पहुंचाने का प्रबंध किया। उस युवक के प्राथमिक उपचार का प्रबंध कर स्वास्थ्य लाभ दिलवाया गया। इससे युवक के परिजन नेे जिला प्रशासन व पुलिस अधीक्षक के प्रति आभार जताया। इतना ही नहीं कलेक्टर व एसपी स्वयं सीढ़ियों के मार्ग से चौरागढ़ मंदिर पहुंचे और व्यवस्थाओं का अवलोकन कियाा। प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओ के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा है। पीने पानी व प्रकाश की व्यवस्थाओं के साथ पार्किंग की व्यवस्था की गई हैै। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने रास्ते में मिल रहे श्रद्धालुओं से व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली जा रही थी। श्रद्धालुओं के द्वारा भी व्यवस्थाओं की प्रशंसा की जा रही है।  

मेला के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं मेडिकल की टीम के द्वारा लोगों के स्वास्थ्य का भी समुचित ध्यान रखा जा रहा है। मेला क्षेत्र में एसडीएम,तहसीलदार तथा अन्य विभगाों के अधिकारियों के द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंच कर व्यवस्थाएं की जा रही हैं।