कसरावद नगर परिषद द्वारा प्रधानमंत्री स्व निधि के अंतर्गत हितग्राहियों को बांटे लोन जिसमें 570 हितग्राहियों को 10 , 10 हजार के लोन दिए गए जिसमें फुटकर व्यापारी ठेला व्यापारी फल फ्रूट वाले फेरीवाले एवं अन्य छोटे-छोटे धंधे करने वाले हितग्राहियों को सुनिधि सहायता के अंतर्गत प्रत्येक हितग्राहियों को 10 , 10 हजार के लोन वितरित किए जिससे सभी हितग्राही अपना व्यापार कर सकेंगे और अपने बिजनेस को बढ़ा सकेंगे जिससे अपना काम भी चलेगा और परिवार की आजीविका भी चलेगी लोन नगर परिषद कसरावद के प्रशासक संग प्रिय आईएएस एसडीएम कसरावद एवं संजय रावल सीएमओ नगर परिषद कसरावद साथ ही नगर परिषद कर्मचारी अनीता मंडलोई विजय यादव नीरज यादव आरिफ खान एवं अन्य कर्मचारी मौजूद थे
अजय जैन की खास खबर