*परेऊ मठ में बरसी महोत्सव, बही भजनों की सरिता*
परेऊ बाड़मेर से संवादाता वागा राम बोस की रिपोर्ट
परेऊ मठ में बरसी महोत्सव को लेकर कई कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। रात्रि भजन संध्या में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के पुत्र विजय चौधरी मौजूद रहे।इस दौरान गौ माता व नशा मुक्ति के लिए संदेश देते हुए महंत ओंकार भारती ने कहा कि नशा नाश का द्वार है। बच्चों के लिए हर आदमी जीता है तो बच्चों के लिए इसको छोड़ दें उनका भविष्य बनाने के लिए जो रुपया नशे पर व्यय कर रहे है उसी को उनकी शिक्षा में लगाएं। इससे समाज और देश का भला होगा। उन्होंने कहा कि गाय हमारी संस्कृति है गाय के दूध, गोबर, गोमूत्र से कई रोग नहीं होते हैं। गाय का घर में होना ही लक्ष्मी का वास है।हमें हमारी संस्कृति से जुड़ना है घर में गाय पालने और गाय की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहें। शुक्रवार को बरसी महोत्सव में पंच नाम जूना अखाड़ा परिषद ने परेऊ महंत ओंकार भारती को अंतर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया।
श्रद्धालुओं ने साधु संतों का आशीर्वाद लिया।
इस दौरान कलाकारों ने भजन प्रस्तुत कर समा बांधा।
परेऊ महंत ओंकार भारती के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ तथा महा प्रसादी हुई।
परेऊ मठ में आसोतरा ब्रह्मा धाम के गादीपति महंत 1008 तुलसाराम महाराज ,महंत ओंकार भारती के सानिध्य में परेऊ के ग्रामीणो द्वारा ढोल नगाड़ो द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
गादीपति श्री तुलसाराम महाराज ने गुलाब भारती के समाधि के दर्शन कर द्वादश ज्योतिर्लिंग पर पुष्प अर्पित कर जलाभिषेक किया।
श्री महंत हरि गिरि अखाड़ा परिषद महामंत्री जूनाअखाड़ा ने कहा कि गुलाब भारती महाराज ने जो धर्म की पताका लहराई महेंद्र कुमार भारती उसको और भी उन सही प्रदान कर रहे हैं। संतों का ताप है जो यह भूमि तपोभूमि हो गई है उन्होंने नशा भर्ती त्यागने के लिए युवाओं को प्रेरित किया।
अध्यक्ष श्री महंत उमा शंकर भारती जूना अखाड़ा, श्री महंत पृथ्वी गिरी जी बालक गदी हरियाणा, श्री महंत सचिव मोहन भारती भगाना हरियाणा, श्री महंत बलराज गिरी जी हरियाणा, श्री महंत निरंजन भारती, महंत जगदीशपुरी चौहटन मठ, सुखदेव पुरी बालेर गुजरात, शिव गिरी शेरगढ़ मठ सहित सैकड़ों साधु संत उपस्थित रहे। इस मौके पर बाड़मेर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, पूर्व उप प्रधान टीकमाराम लेगा, विजय चौधरी, भाजपा के प्रदेश महामंत्री बालाराम मुड, आरएलपी प्रदेश महामंत्री व जिला परिषद सदस्य उम्मेदा राम बेनीवाल, नखत सिंह कालेवा सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।