घोड़ाडोंगरी विधान सभा क्षेत्र के कालेज रोड रोड गीता मंदिर के पास छोटे से गांव बागडोना बस्ती में रहने वाले वीर हिंदुस्तानी फौजी ने आदिवासियों का सीना चौड़ा करने वाले पहले वीर हिंदुस्तानी फौजी बने शिवदयाल धुर्वे के सेवानिवृत्त हो करके के अपने देश की रक्षा के लिए दिए 18 साल उन्होंने परिवार एवम् गांव के सभी चाहने वाले साथियों का सर गर्व से ऊंचा किया साथियों ने उनके सम्मान में गौरव दिवस के रूप में छेत्र में भ्रमण करवाकर आदिवासी समाज का सीना चौड़ा कर दिया बागड़ोना गांव की बस्ती में रहने वाले दिनेश पवार, बबलू पहाड़े, कैलाश अमरूद,सुभाष सम्राट,सौरभ,बलराम,आशीष दुर्गेश,गोविंद ,तनवीय,लालू पवार केवल पवार ने जुलूस निकालकर पूरे देश भक्त परिवार को सम्मान के साथ छेत्र में भ्रमण करवाया और फौजी शिवनाथ धुर्वे ने सभी छेत्र वाशियो को सैल्यूट करके सभी को सम्मान दिया और देश के लिए समर्पित होने के लिए नौ जवानों को प्रेरणा दी
**ब्यूरो बैतूल मनोज पवार*