सारणी के गरीब मजदूरों का हक छीनने वालों पर कार्यवाही कि मांग क्रमिक धरना एवं भूख हड़ताल
*सारणी के गरीब मजदूरों का हक छीनने वालों पर कार्यवाही कि मांग  क्रमिक धरना एवं भूख हड़ताल *
 मध्य प्रदेश विद्युत ठेका श्रमिक संगठन सारणी में क्रमिक धरना एवं भूख हड़ताल कर मजदूरों ने मध्य प्रदेश विद्युत मंडल , श्रम अधिकारियों एवं ठेकेदारों के खिलाफ क्रमिक धरना एवं भूख हड़ताल में धरना देकर तलवार की धार और तेज कर ली अब इन मजदूरों को मिलने लगा स्थाई संगठनों एवं बेरोजगार हुए  महिला, पुरुषों का साथ। आज लगातार तेरहवें  दिन भी मध्य प्रदेश विद्युत ठेका श्रमिक संगठन का क्रमिक धरना एवं भूख हड़ताल जारी रहा । MPEB  पावर प्लांट के मध्य प्रदेश प्रा.जन. कं.ली.मी. के जबलपुर से एम.डी. महोदय का आगमन होने पर मजदूर धरना स्थल 1 नंबर गेट से MPEB पलांट के नंबर 7 पर एमडी महोदय से मिलने रैली निकालकर पहुंच गए।
 और मजदूरों ने ठेका कंपनियों के द्वारा हो रहे शोषण की व्यथा सुनाई और दिखाई भी उन्हें प्रमाणित किया गया कि विद्युत मंडल में अधीनस्थ कंपनी मैकेनिकल भारत द्वारा तीन महिला एक पुरुष जो विगत 9 वर्षों से APH-4 में साफ-सफाई एवं झाड़ू पोछा का कार्य कर रहे थे इन्हें ठेकेदारों ने मंघड़त कहानी   से गलती बताकर कार्य से बंद कर दिया गया उन्हें काम पर वापस लेने एवं  अक्का लाजिस्टिक कंपनी कैंप सारणी द्वारा उसके पास  कार्यरत जिन मजदूरों को श्रेणी के हिसाब से कार्य करवाया जाता है । जैसे वेल्डर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, ऑपरेटर, गैस कटर, ग्राइंडर ,रिंगर ,कुशल श्रमिकों का कार्य करवाया जाता है । किंतु उन्हें श्रम अधिनियम 1948 के अंतर्गत अर्धकुशल श्रमिकों की दर से पेमेंट दिया जाता है। इस प्रकार कंपनी के द्वारा पुरजोर तरीके से मजदूर का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। अतः इस प्रकार का आर्थिक शोषण रुकवाकर विगत 3 वर्षों का उनकी श्रेणी के हिसाब से डिफरेंस पेमेंट दिलवाने बाबत ज्ञापन दिया।  MPEB के एम डी महोदय को ज्ञापन सौप कर ठेका श्रमिक संगठन के अध्यक्ष गंगाधर चढोकर, बबलू नर्र, शिवती सोनारे विश्वजीत हालदार ,सुरेंद्र हरसोले रीता विश्वास, नरेश प्रजापति, दीनदयाल रघुवंशी ,राहुल जयसवाल ,नरेंद्र उइके,राकेश नामदेव ,राहुल महोबे, राजेश उगना रे रमेश झर बड़े दीपक भुमरकर ,यादव जी एवं अन्य लोगों ने एमडी महोदय से को ज्ञापन देकर कार्यवाही कर मजदूरों के शोषण ना होने  पाए का ज्ञापन देकर अवगत कराया गया
 ब्यूरो बैतूल मनोज पवार के साथ केमरा मेन बबलू पहाड़े