*बाड़मेर में नया भारत संकल्पित भारत सशक्त भारत आजादी का अमृत महोत्सव विषय पर आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ*
बाड़मेर से संवाददाता वागाराम बोस की रिपोट
बाड़मेर ,16 फरवरी l
आज आज़ादी की कीमत समझने और सहेजने की खासी ज़रूरत है |जब हम अपने अधिकारों और कर्तव्यों पर ज़िम्मेदारी से अमल करते हैं हमारी आज़ादी तब मुकम्मल होती है |यह उद्गार ज़िला कलेक्टर लोकबंधु ने मुख्य अतिथि के बतौर अभिव्यक्त किए | सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो जोधपुर की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नया भारत संकल्पित भारत सशक्त भारत पर तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का उद्घाटन ज़िला कलक्टर लोकबंधु एवं उप महानिरीक्षक बीएसएफ विनीत कुमार एवं भारतीय सेना के 17 गार्ड्स के कमांडेंट कर्नल संजय कुमार ने फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया । द मॉडर्न स्कूल बाड़मेर के सभागार मे आयोजित इस प्रदर्शनी में आज़ादी के नायकों और केंद्र एवं राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओ की रोचक जानकारी है |
ज़िला कलेक्टर लोकबंधु ने कहा कि 16 से 18 फरवरी तक इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पेनलों व डिजिटल माध्यमों द्वारा बताया जा रहा है यह कार्यक्रम बाड़मेर की जनता के लिए लाभकारी है प्रदर्शनी का आमजन अवलोकन कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले l
उद्घाटन समारोह में उपस्थित अतिथियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी स्थल पर इंस्टॉलों का एवं मल्टीमीडिया प्रदर्शनी में लगे केंद्रीय योजनाओं से संबंधित विभिन्न पैनलों का भी अवलोकन किया |
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक विनीत कुमार ने कहा कि 1857 से 1947 का समय बहुत संघर्षों से भरा रहा है ,लेकिन आज के दौर में सीमाओं के भीतर भी सजगता की बहुत ज़रूरत है |कुमार ने युवा पीढ़ी को सजग और ज़िम्मेदारी से अपना दायित्व निभाने के लिए प्रेरित किया |
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि 17 गार्ड्स भारतीय सेना के कमांडेंट कर्नल संजय कुमार ने राष्ट्रीय एकता सांप्रदायिक सद्भावना और स्वतंत्रता सेनानियों की बलिदान पर प्रकाश डालते हुए प्रदर्शनी में डिजिटल माध्यम से सरकार की योजनाओं पर दी जा रही जानकारी को लाभदायक बताया | कर्नल कुमार ने युवाओ को संकल्प से आगे बढ्ने के लिए प्रेरित किया|
मल्टीमीडिया प्रदर्शनी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो जोधपुर से क्षेत्रीय प्रचार सहायक के आर सोनी ने विभागीय जानकारी देते हुए प्रदर्शनी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता के नायक एक भारत श्रेष्ठ भारत राजस्थान और आसामी कल्चर कोविड-19 फिट इंडिया गति शक्ति योजना और जलवायु परिवर्तन पर अपने विचार व्यक्त किए
सह आचार्य गणपत सिंह राजपुरोहित ने आज़ादी की भूली बिसरी कहानियाँ बयान कीं |डॉ प्रेमचंद देपन ने स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी प्रदान की | दूसरे सत्र में कमल सिंह राणीगांव, समाजसेवी नरेंद्र तनसुखानी ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए योजनाओं की साक्षिप्त जानकारी प्रदान की | द मॉडर्न स्कूल प्रिन्सिपल नवनीत पचौरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया|कार्यक्रम में लेफ़्टीनेंट कर्नल अमरजीत एलङ्ग्बाम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मोहनदान रतनू, सीएमएचओ बाबूलाल विशनोई, आयुक्त नगर परिषद दिलीप पूनिया, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीखाराम, राज्य सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग,कृषि विभाग,बैंक, प्रधान डाकघर एवं विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे |
कार्यक्रम में स्वागत गीत के साथ असमिया गीत औरलोक नृत्य बीहू का आकर्षक प्रदर्शन द मॉडर्न स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा किया | पुष्कर प्रदीप एवं जानकी गोस्वामी के दल ने लोक संगीत और नृत्य की प्रस्तुति दी |निबंध,पेंटिंग और कबड्डी के विजेताओं को सम्मानित किया गया |