बोरावां में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
खरगोन जिले के बोरावा
मे म0प्र0 के पूर्व कृषि मंत्री और कसरावद विधायक सचिन यादव ने विकासखण्ड कसरावद के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित कर म0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर घर चलो, घर-घर चलो अभियान की शुरूआत की । इस अवसर पर श्री यादव ने मांॅ सरस्वती , मॉ नर्मदा के चित्र का पूजन अर्चन कर स्व. महात्मा गांधी, स्व. इंदिरा गांधी और स्व. सुभाष यादव के फोटो पर माल्यार्पण कर कांग्रेस सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया । श्री यादव ने अपने उद्बोधन में कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक आमजनों को कांग्रेस से जोड़ने का आव्हान किया । श्री यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज कांग्रेस के इस घर चलो, घर-घर चलो अभियान के माध्यम से हम ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम ग्राम के घर पहुॅचे और 15 माह की कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के सफलतम कार्यों और किसान ऋण माफी योजना की जानकारी जन-जनत क पहुॅचाने का काम करे । श्री यादव ने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि अधिक से अधिक जनों को कांग्रेस का सदस्य बनाकर श्रीमती सोनिया गांधी , राहुल गांधी एवं कमलनाथ , अरूण यादव जी के हाथों को मजबूत कर निमाड़ अंचल में भविष्य में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों एवं 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का परचम लहरायें । श्री यादव ने कार्यकर्ताओं, पेज प्रभारियों, बूथ प्रभारियों, मण्डल, सेक्टर और ब्लॉक अध्यक्षों को कहा कि वे उनके बूथों की मतदाता सूचियों का सत्यापन करें , आंकलन करें और कांग्रेस को मजबूत करने का काम करें । श्री यादव ने यह भी कहा कि कांग्रेस का हाथ तभी मजबूत होगा जब प्रत्येक कार्यकर्ता प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पहुॅच कर अधिक से अधिक लोगों को कांग्रेस की जनहितैषी योजनाओं से अवगत करायेगा और उनको कांग्रेस का प्रारंभिक सदस्य बनाने के लिए प्रत्येक सदस्य राशि रू 5 प्राप्त कर उन्हें कांग्रेस का सदस्य बनायें।इस मौके पर बडी संख्या मे काग्रेस नेता पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजुद थे।