गौशाला और धूड़िया मोतीसिंह में पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर स्थापित
*गौशाला और धूड़िया मोतीसिंह में पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर स्थापित*

पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर की क्षमता वृद्धि होने से क्षेत्र के घरेलू व कृषि उपभोक्ताओं को मिलेगी गुणवत्ता पूर्ण विद्युत आपूर्ति

संवाददाता वागा राम बोस की रिपोर्ट

बाड़मेर, 11 फरवरी।
शुक्रवार को जिले के सिणधरी और पादरू उपखण्ड अन्तर्गत 33/11 केवी गौशाला एवं धूड़िया मोतीसिंह सब स्टेशन पर उच्च क्षमता के पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर स्थापित किया गया, इससे दर्जनों गांवों के हजारों कृषि एवं घरेलू उपभोक्ताओं को भी निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो सकेगी।
यह जानकारी देते हुए जोधपुर डिस्काॅम, बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि क्षमता वृद्धि के तहत जिले में पादरू उपखण्ड के अन्तर्गत गौशाला एवं सिणधरी उपखण्ड के अधिन धूड़िया मोतीसिंह में 33/11 केवी सब स्टेशन की 3.15 एमवीए के पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर के स्थान पर 5 एमवीए का पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर की क्षमता वृद्धि के प्रस्ताव स्वीकृत हुआ था, जिसका ट्रांसफाॅर्मर गुरूवार को प्राप्त हुआ था। इसके बाद शुक्रवार को अधिशाषी अभियंता हनुमानाराम चौधरी, सहायक अभियंता भुपेन्द्रसिंह राजपूरोहित की उपस्थिति में दोनो उच्च क्षमता के पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर स्थापित किए गए। इस प्रकार इस सब स्टेशन की कुल 3.70 एमवीए की क्षमता वृद्धि हुई जिससे इन सब स्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं को वोल्टेज एवं लोड पर आने वाली ट्रिपिंग की समस्या से निजात मिलेगी।
करीब 2100 उपभोक्ता को मिलेगा लाभः
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि उपखण्ड पादरू के अधिन गौशाला सब स्टेशन की क्षमता वृद्धि होने से चार फीडरों से जुड़े करीब 550 कृषि उपभोक्ता के एवं करीब 650 घरेलू श्रेणी के उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। इसी प्रकार सिणधरी उपखण्ड के अन्तर्गत धूड़िया मोतीसिंह सब स्टेशन की क्षमता वृद्धि होने से
सब स्टेशन से जुड़े चार फीडरों के 450 कृषि उपभोक्ता एवं 450 घरेलू उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं उच्च गुणवत्ता की बिजली आपूर्ति हो सकेगी।