सौभाग्य योजना की जानकारी देने से बचते रहे अधिकारी और नेता
**सौभाग्य योजना की जानकारी देने से बचते रहे अधिकारी और नेता**
सौभाग्य योजना की जानकारी देने से बचते रहे अधिकारी और नेता  जब भी किसी नेता या बिजली अधिकारी से सौभाग्य योजना से संबंधित कोई सवाल पूछ ले तो जानकारी का नहीं होना बताते रहते है। मगर जिला कलेक्टर अमन सिंह बैस ने दिया भरोसा कहा मांग जायज है। वार्ड 24 और 25  के वार्डवासियों ने पहले भी ज्ञापन दिया था हमने उसे अपने संज्ञान में लिया है। हम जानते है! की बहोत से गरीब परिवार अभी भी योजना का लाभ नहीं ले पाए है कहा मुख्यमंत्री जी को अवगत करवाया जायेगा ! आज 4 फरवरी को  गरीब जनता ने जो ज्ञापन  बिजली मुफ्त में दीलवाने के लिए विधायक महोदय को फिर ज्ञापन देकर इन गरीबों की मजबूरी और इनके साथ हों रही अपमान जनक यातनाओं को  सारणी आमला विधायक योगेश पंडाग्रे को भी अवगत करवाया वार्ड की ओर से विश्वनाथ राणे,मुकेश गोहे,राहुल रोटेल,रवि बारंगे,मनोज पवार सुनील गिरहारे,संतोष देशमुख  प्रदीप पवार ने गरीबी रेखा में जीवन जीने वालों की और अपनी आप बीती व्यथा  सुनाई  कोराेना काल के समय से सभी वार्डो के मजदूर वर्ग के लोगो की आर्थिक स्थिति बहोत खराब हो गई है इसलिए सभी वार्ड के लोग अपनी जैसे तैसे मजदूरी करने के बाद कुछ रुपया लगाकर कभी जिला कलेक्टर तो कभी विधायक के पास कई हफ्तों से दौड़ लगा रहे है!और  सरकार  एवम् प्रशासन से बार बार लिखित आवेदन देकर गुहार लगाते रहते है लेकिन स्थानीय विधायक का कहना है! की हाल में गरीबों के लिए घरेलू कनेक्शन के लिए सरकार से ऐसी कोई योजना नहीं होना बताया और हाथ जोड़कर कहा की हम जब तक कोई अन्य योजना नहीं आ जाती तब तक हम आपकी कोई मदद नही कर सकते  लेकिन बात बनी नहीं फिर वार्ड वासी जिला कलेक्टर अमनबीर सिंह बैश जी के पास पहुंचे उन्होंने गरीबों की बात अच्छे से सुनी समझी और उन्होंने माना की आप लोग जिस मांग को लेकर आए है वह जायज मांग बताया और कहा की पहले भी जो ज्ञापन दिया है उस पर कार्यवाही हो रही बताया और घोड़ाडोंगरी तहसीलदार के पास जो आपने ज्ञापन दिया गया है वह हमारे पास अभी नहीं पहुंचा ज्ञापन हमारे पास पहुंचने पर हमारी तरफ से लेटर लगवाकर राज्य सरकार को हमारे जिले के सभी गरीबी रेखा में जीवन यापन करने वाले लोगो को जिन्हे इस सौभाग्य योजना का लाभ नहीं मिला उन सभी को लाभ दिलवाने के लिए निवेदन करेंगे उन्होंने कहा इस व्यवस्था को होने में थोड़ा समय लग सकता है 
ब्यूरो बैतूल मनोज पवार