चहुंमुखी विकास सरकार की प्राथमिकता - श्री चांदना
चहुंमुखी विकास सरकार की प्राथमिकता - श्री चांदना



बूंंदी जिले के नैनवां  क्षेत्र में साढे़ पांच करोड़ की लागत से होगा विद्यालयों का नवीनीकरण

बूंदी,  युवा मामले और खेल विभाग, कौशल विभाग, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग, प्रशासनिक सुधार और समन्वय विभाग, सांख्यिकी विभाग एवं नीति निर्धारण प्रकोष्ठ राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना ने कहा कि राज्य का चहुंमुखी विकास सरकार की प्राथमिकता में शुमार है। इसके लिए हर  क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है।  चांदना  सोमवार को नैनवां उपखण्ड क्षेत्र की सुवानियां पंचायत के धानुगांव में समग्र शिखा एडब्लूपी एण्ड बी- 2021-22 योजनान्तर्गत 46.83 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाले कक्षों के शिलान्यास समारोह में आमजन को सम्बोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम में उपस्थित आमजन को सम्बोधित करते हुए खेल व जन संपर्क राज्यमंत्री ने कहा कि 53 लाख रूपए लागत से विद्यालय का नया भवन बनेगा। नैंनवा की 19 पंचायतो में  लगभग साढे पांच करोड़ की लागत से विद्यालयों का नवीनीकरण कराया जाएगा। उन्होंने माध्यमिक विद्यालय धानु गांव को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने का भरोसा भी दिलाया।
उन्होंने कहा कि हिण्डोली-नैनवां क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इन पांच वर्षों में पिछले 25 सालों के विकास की कमी को पूरा किया जाएगा।  उन्होंनेे कहा कि क्षेत्र में बच्चों को उच्च शिक्षा मिले इसके लिए भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इसके लिए 5 कॉलेज शुरू किए गए हैं। इसके साथ ही विद्यालयों में जरूरत के अनुसार व्यापक विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हिण्डोली-नैनवां क्षेत्र के किसानों को दिन में बिजली देकर बड़ी राहत प्रदान की है। पहले जहां काश्तकारों को कडाके की सर्दी में फसलों को पानी देने की मजबूरी थी, उसे 55 करोड़ रूपये खर्च कर दूर किया गया।  क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। इन कार्यों के पूरा होने पर आमजन को बेहतर आवागमन मिलेगा।
कार्यक्रम में जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर, नैनवां प्रधान पदम नागर,  उप प्रधान मोहनलाल नागर, जिला परिषद सदस्य अंजना जैन, पंचायत समिति सदस्य कोमल नागर, सुवानिया सरपंच रमेशी बाई मीणा सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।