253विधान सभा चायल बीएसपी के प्रत्याशी अतुल द्विवेदी का क्षेत्र में चल रहा है जनसंपर्क में हर समाज की जनता का सपोर्ट अतुल द्विवेदी जी को मिल रहा है
कौशांबी की खबरें
253विधान सभा चायल बीएसपी के प्रत्याशी अतुल द्विवेदी का क्षेत्र में चल रहा है जनसंपर्क में हर समाज की जनता का सपोर्ट अतुल द्विवेदी जी को मिल रहा है
- बीएसपी प्रत्याशी चायल विधानसभा,अतुल द्विवेदी हो सकते है चायल विधानसभा के जनमानस के सब से लोकप्रिय नेता बीते कुछ दिनों में अतुल द्विवेदी का लोकप्रियता का ग्राफ चायल विधानसभा में काफी बढ़ा है हर वर्ग के लोगों की निगह अब अतुल द्विवेदी जी के ऊपर टिकी है लोकप्रियता का ग्राफ जिस तरह से जनता के बीच में बड़ रही है इससे प्रतीत होता है की आगामी चुनाव में अतुल द्विवेदी पर जो सुश्री मायावती बीएसपी सुप्रीमो ने विश्वास जताया है उस पर अतुल द्विवेदी खरे उतर सकते है! जहाँ चायल विधानसभा के सीटों की घोषणा होने से अन्य दल के कार्यकर्ताओं में विरोध और मायूसी है, वहीं बीएसपी चायल विधानसभा के कार्यकर्ताओं का मनो बल बहुत ही ज्यादा बढा है और कार्यकर्त्ता पहले से भी ज्यादा अपने नेता पर विश्वास जताने लगे है और डोर टो डोर प्रचार पहले से भी बहुत ज्यादा तेजी से करने में जुट गए है अतुल द्विवेदी जी का कहना है की वो जनता के विश्वास को टूटने नहीं देंगे और जनता की सेवा में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया तो कर दिया अब पीछे नहीं देखना है मैं अपने विधानसभा के सभी वर्ग के दबे, कुचले और जिनके साथ न्याय नहीं हुआ है मैं उनको न्याय दिलावाने का पूरा प्रयास करूँगा मेरा सारा जीवन चायल विधानसभा के सभी वर्ग के लोगों को समर्पित है मैं उनकी सेवा में किसी भी प्रकार का कसर नहीं होने दूंगा और माननीय बीएसपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के उम्मीदों पर खरा उतरूंगा चायल विधानसभा के लोगों का सुश्री मायावती जी पर और मुझ पर पूरा विश्वास है जीत हमारी ही होगी
 यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट
Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र