स्कूली बस पलटने से 2 बच्चों की मौत, सिर कुचलने से नहीं हुई पहचान.
*स्कूली बस पलटने से 2 बच्चों की मौत, सिर कुचलने से नहीं हुई पहचान।

संवाददाता वागाराम बोस की रिपोट 

*जेसलमेर:* जिले के फलसूंड इलाके में आज सुबह एक बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा होने से 2 स्कूली बच्चों की मौत हो गई. वहीं, 20 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए हैं. 

घटना की जानकारी मिलने पर फलसूंड पुलिस मौके पर पहुंची है तथा बच्चों को फलसूंड अस्पताल ले जाया गया है. अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है. अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई है. गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया जा रहा है. 

बताया जा रहा है कि फलसूंड थाना इलाके के जेतपुरा फांटा के पास आज सुबह करीब साढ़े दस बजे एपीजे अब्दुल कलाम पब्लिक स्कूल की मिनी बस तेज गति से पलट गई. कजोई गांव के पास स्थित एपीजे अब्दुल कलाम पब्लिक स्कूल की मिनी बस फलसूंड से बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ जा रही थी.

इस दौरान अचानक जैतपुरा फांटा के पास मोड़ में संतुलन बिगड़ जाने के कारण बस पलटी खा गई. बस की गति इतनी तेज थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बस में करीब 30-40 बच्चे सवार बताए जा रहे थे, जिनमें से करीब 20 से भी ज्यादा बच्चे घायल हो गए. उन्हें तत्काल फलसूंड के राजकीय अस्पताल लाया गया. यहां उनका उपचार किया जा रहा है. साथ ही गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर कर रहे हैं परन्तु बस में मृतक दो बच्चो की पहचान नहीं हो पाई कि किसके बच्चे हैं? क्योंकि दोनों बच्चों के सिर कुचलने से पहचान नहीं हो पाई है. अभी तक, सूचना मिलने पर फलसूंड पुलिस और DSP मोटा राम पोकरण उपखण्ड अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
Popular posts
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
सारणी बोरी घाट मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र