धूम्रपान करते पाए जाने पर कलेक्टर ने लगाया जुर्माना

 धूम्रपान करते पाए जाने पर  कलेक्टर ने लगाया जुर्माना 



 कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने किया लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय का निरीक्षण 



कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने शुक्रवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं तवा भवन स्थित महिला बाल विकास विभाग कार्यालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने तवा भवन के औचक निरीक्षण के दौरान कार्यालय परिसर में धूम्रपान करते पाए जाने पर तहसील कार्यालय के भृत्य श्री अशोक कुमार अहिरवार पर 200 रुपए का जुर्माना लगाया और आवश्यक कार्यवाही करने के लिए नायब तहसीलदार को निर्देश दिए। उन्होंने पीएचई कार्यालय के निरीक्षण के दौरान फाइलों के व्यवस्थित रखरखाव एवं संधारण नहीं पाए जाने पर संबंधित शाखा लिपिक सहायक ग्रेड 3 श्री हरिशंकर यादव की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को कार्यालयीन व्यवस्थाओं में सुधार करने के लिए निर्देशित किया।

   इसके पश्चात कलेक्टर श्री सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय तवा भवन स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय एवं बाल संरक्षण इकाई कार्यालय का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास को बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड एवं चाइल्ड लाइन की नियमित बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए।

Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र