राजस्थान राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इन्टक के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर का मनरेगा मेटो व मजदुरो कि समस्या कि और ध्यान आकर्षित किया
श्रीगंगानगर (संजय बिश्नोई राजस्थान ब्यूरो) अनुपगढ की सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा मेट की रुकी हुई मजदूरी भुगतान व बिलोचिया के मनरेगा श्रमिकों को रोजगार सम्बंधित समस्याओं पर जिला प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत की जिला परिषद सीईओ मोहम्मद जुनैद ने बताया कि नई स्वीकृति निकाल दी गई है बाकी समस्याओं का भी जल्द निस्तारण करवाया जा रहा है।उचित कार्रवाई की जाएगी।अनूपगढ से इंद्राज मंगलाव, वीरपाल व श्रीविजयनगर से सतनाम मांगट ने क्षेत्र की मजदूरों की समस्याओं को लेकर जिला कलक्टर रुक्मिणी रियार व जिला परीषद सी ईओ मोहम्मद जुनैद के साथ मुलाकात कर मनरेगा श्रमिक व मेटों की रुकी हुई मजदूरी बाबत अवगत कराया गया जिसमें जिले के उच्च अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।