इटारसी न्यूज एसीपी नेटवर्क के संपादक विजय कुमार पांडे जी का जन्मदिवस पशुपति नाथ धाम पर मनाया गया, जिसमें उनके चाहने वाले मित्र आए एवं पशुपतिनाथ मंदिर के संचालक मेहरबान सिंह चौहान मधुसूदन यादव जी मनमोहन यादव, सूर्य कान्त त्रिवेदी, मुकेश गांधी, आशीष रायकवार सभी न्यूज़ एसीपी इंडिया एवं आंखें क्राइम पर समाचार पत्र के संपादक बड़े भाई विजय कुमार पांडे जी को जन्मदिन की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं एवं -बहुत बधाई दी।
न्यूज एसीपी नेटवर्क के संपादक के जन्मदिवस पर बधाईयों का लगा तांता
न्यूज एसीपी नेटवर्क के संपादक के जन्मदिवस पर बधाईयों का लगा तांता