शिक्षा में बनेगी सहायक
वर्धमान फैब्रिक्स कंपनी बुधनी द्वारा शिक्षा सुविधाओं में विस्तार के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय पवारखेड़ा को 14 लाख की सामग्री प्रदान की गई। सीएसआर मद के तहत कंपनी द्वारा स्कूल प्रबंधन को कंप्यूटर, कंप्यूटर टेबल, यूपीएस, वाटर कूलर , आर ओ आदि उपकरण सौपे गए। यह उपकरण बच्चों के आधुनिक शिक्षा में सहायक होंगे। इस दौरान वर्धमान फैब्रिक्स कंपनी के श्री एस के पाल ,संचालक श्री आर के रेवारी, सी जी एम श्री टी सी गुप्ता, प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय श्री एन एस लेंगुरे ,वर्धमान फैब्रिक्स कंपनी के एग्जीक्यूटिव सीएसआर श्री शोएब मिर्जा एवं श्री दिनेश के टी उपस्थित रहे।