नमकीन सप्लाई करने वाली गाड़ी ने चोचरा व बनाडा के बीच तेज गति व लापरवाही पूर्वक मारी टक्कर
तेज गति से आ रही पिकअप ने मारी टक्कर जिससे बच्चा बुरी तरह घायल हो गया।
परिजन बच्चे को लेकर भियाड़ अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक का नाम भरत कुमार पुत्र फरसा राम उम्र 5 वर्ष जाति मेघवाल निवासी बोनाडा
परिजनों के साथ चोचरा गांव किसी शादी समारोह में गया हुआ था।
परिजनों के साथ वापस जा रहा था इसी दौरान पीछे से आई पिकअप ने भरत कुमार को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना की सूचना मिलते ही भिंयाड़ पुलिस ने नाकाबंदी करवा कर पिकअप गाड़ी को दस्तयाब किया।
बच्चे का शव राजकीय चिकित्सालय भिंयाड़ की मोर्चरी में रखवाया गया है।
भिंयाड़ पुलिस मौके पर पहुंची घटनास्थल का जायजा लेने के लिए
शिव से मूलाराम चौधरी की रिपोर्ट