होशंगाबाद।महामण्डलेश्वर श्री उत्तम स्वामी जी की पैदल मां नर्मदा परिक्रमा का नर्मदापुरम (होशंगाबाद) नगर मे प्रवेश के अवसर नर्मदा आव्हान सेवा समिति ने व्यंकटेश परिसर मे डाँ.सीताशरण शर्मा विधायक, ठा.विजयपाल सिंह विधायक, भरत सिंह, हंस राय,दिनेश तिवारी,अखिलेश खंडेलवाल की विशेष उपस्थिती मे सैंकड़ों भक्तों ने परिक्रमा वासीयों का स्वागत किया।
समिति अध्यक्ष श्रीमती निर्मला,हंस राय,सचिव केप्टिन करैया ने जिसमें मुख्यरूप से महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी, तपन भौमिक, नरेन्द्र सिंह चौहान,अजय शर्मा सहित 181परिक्रमा वासीयों का फूलमालाओं,पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। सभी परिक्रमा वासियों को तिलक लगाकर,अंग वस्त्र, श्रीफल भेंट स्वरूप प्रदान कर जल पान चाय मिलाकर स्वागत किया।
इस अवसर भगवती चौरे,मनीष राय,जवाहर राय,मुकेश नागर,कृष्णा चौहान,श्रीमती शांति राय,अनिता जाट,वंदना दुबे, शिम्मी पटेल, शंशाक राय,रितिक राय सहित अनेक भक्त जन उपस्थित थे।