साहित्यिक गतिविधियों को बढाने सामाजिक सरोकारो की वृद्धि करने,
होशंगाबाद। साहित्यिक गतिविधियों को बढाने सामाजिक सरोकारो की वृद्धि करने,संस्कारों को पल्वित ओर पुष्पित करने के पवित्र उद्देश्य को लेकर नर्मदा आव्हान सेवा समिति अपने शैशव काल से ही समय को कुछ देने की दिशा मे संलग्न है। सामाजिक, रचनात्मक, साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन समिति व्दारा निंरतर जारी है।
       समिति के सचिव केप्टिन करैया बताया की समिति नवोदितो कवियों मे उत्साह बढाने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने बताया की काव्य की प्रतिभाऐ जो घर पर दम तोड रही है,मंच नही है अवसर नही है,ऐसे नये कवियों को तलाश कर घर से निकाल कर समाज के सामने लाने का प्रयास कर रहे है।साथ ही उन्हें अवसर,मंच देने,सामर्थ्यवान बनाने के प़रम उद्देश्य को लेकर हम काम कर रहे है।ओर हमे अच्छी सफलता भी प्राप्त हो रही हो।
       श्री करैया बताया इसी परम उद्देश्य को लेकर स्वामी विवेकानंद जंयती राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को सांयकाल 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक कोविड -19 के नियमों का पावन करते हुऐ युवा कवियों का सम्मान समारोह एंव अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा हैं। देश के विभिन्न अंचलों के 12 युवा कवि अपनी प्रस्तुति देंगे।
     समिति अध्यक्ष श्रीमती निर्मला राय ने बताया की उपरोक्त कार्यक्रम मे शिवशंकर विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक,सीताशरण शर्मा विधायक होशंगाबाद, विजयपाल सिंह, माया नारोलिया प्रदेशाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा,डाँ.अतुल सेठा वरिष्ठ समाज सेवी को अतिथि बतौर आंमत्रित किया है।
       समिति के हंस राय ने बताया की आमंत्रित कवियों मे विख्यात मिश्रा लखनऊ,अतुल अलंकार रायसेन,असीम शुक्ला रीवा,अभिनय सम्राट कानपुर, पुरुषोत्तम गौर हरदा,शिरिष अग्रवाल हरदा, पवन सराठे इटारसी, दर्शन लोहार रतलाम, प्रियंका शुक्ला उन्नाव, पावनी कुमारी धनवाद,अपूर्वा चतुर्वेदी सतना, समीक्षा तिवारी बीना अपनी प्रस्तुति देंगी।इस दौरान कवियों का सम्मान किया जायेगा
   समिति के दीपेश दुबे ने क्षेत्र साहित्यप्रेमीयो से अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होने का आव्हान किया है ।