* कौशांबी की खबरें
*_कौशाम्बी कप्तान के संग अपर पुलिस महानिदेशक ने किया बूथों का निरीक्षण_
*अझुवा कौशाम्बी विधानसभा सिराथू क्षेत्र के अझुवा कस्बे के मतदान केंद्र हनुमान इंटर कॉलेज का अपर पुलिस महानिदेशक ने पुलिस अधीक्षक के साथ निरीक्षण कर ब्यवस्था को देखा और जिम्मेदारों को जरूरी दिशा निर्देश दिया विधानसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण के बाद निर्वाचन आयोग ने सभी बूथों पर प्रकाशन करने के लिए निर्देश दिए थे जिसके तहत सिराथू क्षेत्र के 432 बूथों में सुपरवाइजर की मौजूदगी में बूथ लेवल अधिकारियों ने सूची का प्रकाशन किया। एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने बनाए गए मतदान केंद्रों में बिजली ,पानी सहित सुरक्षा व्यवस्था को लेकर, अभय प्रताप सिंह डिग्री कालेज पहुंचकर निर्वाचन के कार्य मे लगे अधिकारियों कर्मचारियों के रुकने की जगह की व्यवस्था देखी इसके बाद अझुवा मे बने मतदान केंद्र हनुमान इंटर कालेज पहुंचकर बनाए गये 8 बूथों (171 से178) में व्यवस्थाओं का उन्होंने मुआयना किया और निर्वाचन कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए इसके बाद कस्बे के पुलिस चौकी पर पहुंचकर अभिलेखों के रखरखाव व परिसर की साफ सफाई की व्यवस्था को देखा क्राइम रजिस्टर को देख कर अवांछित तत्वों को चुनाव के दौरान पाबंद करने की सूची तैयार करने को कहा उपस्थित लोगों से क्षेत्र की स्थिति के विषय मे जाना चुनाव के दौरान यहां कभी अप्रिय घटना तो नही हुई!मौजूद लोगों को सुझाव दिया कि चुनाव में किसी तरह गड़बड़ी देख सी-विजिल aap में शिकायत दर्ज कराए 100 मिनट के अंदर समाधान किया जाएगा महिलाओं के लिए पिंक बूथ बनाया जाए,वहां कर्मचारी महिलाएं ही रहेंगी वृद्ध असहाय ऑनलाइन रजिस्ट्रेसन करना होगा जिससे घर बैठे मतदान कर सकें एडीजी ने अपना मोबाइल नम्बर शेयर कर कहा किसी प्रकार की गड़बड़ी य कानून उल्लंघन की शिकायत भी कर सकते हैं जिसका त्वरित निदान किया जाएगा।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सिराथू योगेंद्र कृष्ण नारायन इंस्पेक्टर तेजबहादुर सिंह चौकी प्रभारी विजेंद्र सिंह ,नगर के सभासद, मिथलेश केसरवानी,सौरभ केसरवानी रमेश चंद्र केसरवानी सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट