*राजस्थान के बिकानेर क्लास में छात्र के कमेंटबाजी की शिकायत करने पर छात्रा को दी जान से मारने की धमकी*
बीकानेर *(संजय बिश्नोई राजस्थान ब्यूरो की रिपोर्ट)*
क्लास में छात्र कमेंटबाजी कर रहा था। जब इसकी शिकायत एक छात्रा द्वारा की गई तो छात्र ने छात्रा को जान से मारने की धमकी दे डाली। इस पर छात्रा की ओर से व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में छात्र हिमांशु बिश्नोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।