पीएम आवास योजना के लिए ऋण शिविर आज 5 जनवरी को।

 पीएम आवास योजना के लिए ऋण शिविर आज 5 जनवरी को।



बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील


प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को अंशदान ऋण उपलब्ध कराने के लिए अंशदान ऋण शिविर का आयोजन बुधवार 5 जनवरी 2022 को नगर पालिका कार्यालय में सुबह 11 बजे से किया गया है। शिविर में हितग्राहियों को पंजाब नेशनल बैंक आमला द्वारा ऋण उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जाएगी। ऐसे हितग्राही जिन्हें आवास आवंटन हो चुके हैं और उन्हें शेष अंशदान राशि जमा करनी है। वे उक्त शिविर में हिस्सा लेकर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कराएंगे। शिविर में उपस्थित होने के लिए तहसीलदार द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज के दो फोटो , पेन कार्ड, आधा कार्ड, मतदाता परिचय पत्र की छाया प्रति आवास आवंटन पत्र, सहमति पत्र एवं बचत खाते के 6 चैक लाना जरूरी है। शिविर में नए आवासों का पंजीयन भी किया जाएगा। नवीन आवस आवंटन की कार्यवाही हेतु नये हितग्राही भी शिविर में उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नगर पालिका की पीएम आवास शाखा में संपर्क किया जा सकता है।

Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र