वार्ड 25 की महिलाओं ने MPPEB ऑफिस मोरडोंगरी पहुंचकर सौभाग्य योजना की मांग की
वार्ड 25 की  महिलाओं ने MPPEB ऑफिस मोरडोंगरी  पहुंचकर सौभाग्य योजना की मांग की
25 वार्ड वासियों ने मिलकर नगर पालिका सारणी एवं बिजली विभाग  अधिकारी सारणी पहुंचकर सौभाग्य योजना के अंतर्गत कनेक्शन दिलवाने बाबत ज्ञापन सौंपा गया एवं हम गरीबों को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सौभाग्य योजना का 2017 में शुभारंभ किया गया था एवं 2019 आखरी तक हर एक गरीब परिवार के लोगों को सौभाग्य योजना के तहत बिजली के कनेक्शन दिलवाने की सौगात दी गई मगर हमारे आला अधिकारियों ने इस सौगात को हमारे गरीब आम जनता के लोगों को अब तक नहीं दी गई और  वह पूरी तरह से नाकाम साबित हुई क्योंकि अब तक किसी भी अधिकारियों के द्वारा गरीब आम जनता को बैनर ,पोस्टर ,ना ही हूडिंग के जरिए और ना ही एलाउंसमेंट करके इस योजना की जानकारी गरीब आम जनता को नहीं दी गई जिससे कि हमारी सभी नगर पालिका क्षेत्र की आम जनता  को जानकारी नहीं मिली लगातार संघर्ष करने पर भी अब तक सौभाग्य योजना से कनेक्शन लेने में नाकाम रहे  हम इस नाकामी का सबसे बड़ा श्रेय हमारे आला अधिकारी एवं राजकीय नेताओं द्वारा हमें सौभाग्य बिजली का कनेक्शन नहीं दिलाने में बड़ा योगदान रहा अब हम अपने हक की लड़ाई संघर्ष के रूप में लगातार करते आ रहे हैं मगर सब टाला मटोली करते हुए ही नजर आए हम वार्ड नंबर 24, , 25 के सभी लोगो की जिंदगी बदतर हो चुकी है परेशानियां हमारे ही वार्डो में सबसे ज्यादा देखने को मिलती है बिजली विभाग के असुरक्षित ज्यादा बिलों के भुक्तानो की वजह से अधिकतर लोग अब तक  परेशान है असमय रीडिंग  लेना अधिक बिल बिना रीडिंग  के एवरेज बिल देना जैसी कई घटनाएं देखने को मिली इसी वजह से मोदी जी ने इस योजना का लाभ हम गरीबों को दिया तब भी हमे इस योजना से क्यों वांछित किया जा रहा है बार बार प्रयास करने पर भी हमको इस योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है इससे पूर्व भी माननीय जिला कलेक्टर महोदय ,विधायक महोदय, नगर पालिका अध्यक्ष, का नगर पालिका सीएमओ साहब, को आज के पूर्वआंत में तलब कर दिया गया है फिर भी हम गरीबों को सौभाग्य योजना के तहत बिजली का कनेक्शन दिलवाने की अब तक कोई भी प्रक्रिया चालू नहीं की गई प्रक्रिया सिर्फ हम गरीबों को परेशान करने की चालू है हम सभी वार्ड वासी अब कुछ दिनों में उक्त विषयों पर आला अधिकारी और राजनेताओं ने सौभाग्य योजना के द्वारा कनेक्शन नहीं दिलवाए गए तो हम सभी आने वाले कुछ ही दिनों में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे क्योंकि हम सब एक हैं और साथ रहेंगे जब तक सौभाग्य योजना के तहत हम गरीबों को बिजली का कनेक्शन मुहैया नहीं करवाया जाता तब तक संघर्ष करते रहेंगे :- प्रदेश मिडिया प्रभारी :- प्रकाश कुमार बिंझाड़े