19 जनवरी को 175 केन्द्रों पर 18 प्लस आयु वर्ग, हैल्थ व फ्रन्ट लाइन वर्कर तथा 60 प्लस आयु के नागरिकों को प्रिकाॅशन डोज तथा शाला त्यागी बच्चों तथा स्कूलों के छूटे हुये बच्चों का होगा वैक्सीनेशन

19 जनवरी को 175 केन्द्रों पर 18 प्लस आयु वर्ग, हैल्थ व फ्रन्ट लाइन वर्कर तथा 60 प्लस आयु के नागरिकों को प्रिकाॅशन डोज तथा शाला त्यागी बच्चों तथा स्कूलों के छूटे हुये बच्चों का होगा वैक्सीनेशन


 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रदीप मोजेश ने बताया कि जिन हैल्थ एवं फ्रन्ट लाइन तथा 60 प्लस आयु के  काॅमर्बिड नागरिकों को 16 अप्रैल 2021 से पहले कोविड टीका का सेकण्ड डोज लगा है उनका प्रिकाॅशन डोज 19 जनवरी 2022 बुधवार को 175 केन्द्रों पर लगाया जायेगा। ऐसे हितग्राही कोविन एप पर प्रथम डोज के समय दिये गये मोबाइल नम्बर से अपना शेड्यूल बुक करा सकते है। 60 प्लस आयु के सिटीजन से कहा गया है कि कोविड टीका का प्रिकाॅशन डोज से पहले चिकित्सक की सलाह अवश्य ले लेें। ऐसे सभी हितग्राहियेां केा प्रथम डोज के समय जो वैक्सीन लगी है वही प्रिकाॅशन डोज मे लगाई जायेगी। यदि 60 प्लस आयु वाले किसी नागरिक की मृत्यू हो गई है एवं उनके परिजन के मोबाइल पर एसएमएस आ गया है तो कृपया वो परिजन नजदीक की स्वास्थ्य संस्था में अपडेट करा दें। सभी आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि शाला त्यागी एवं निजी शासकीय स्कूलों के कोविड वैक्सीनेशन से छूटे हुये बच्चों को मोबालाइज करवायें। 

       जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. नलिनी गौड ने उन सभी अभिभावकों तथा पालकों से अपील की है कि जिन बच्चों का जन्म सन 2007 में हुआ है तथा वे किसी कारण से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं या स्कूल जाना छोड़ दिया है वे अपने बच्चों को 19 जनवरी बुधवार  को नजदीक के स्कूल टीकाकरण केन्द्रों में टीकाकरण करवाने के लिये प्रेरित करें तथा कुछ खिलाकर टीकाकरण केन्द्र पर भेजें । सभी एएनएम व आशाकार्यकर्ता को निर्देशित किया गया है कि वे अपने अपने क्षेत्र के शाला त्यागी तथा 2007 मे जन्में सभी बच्चों का कोविड टीकाकरण उनके पालको की सहमति से करवाना सुनिश्चित करें। 

जिला मीडिया प्रभारी श्री सुनील साहू ने बताया कि जिन केन्द्रों  में कोविड टीकाकरण होगा उनमें होशंगाबाद ब्लाॅक के अंतर्गत एन.सी.डी जिला चिकित्सालय,एसएनजी स्कूल 1,एस.एन.जी स्कूल 2,षासकीय कन्या शाला,यूपीएससी मालाखेडी एवं ग्वालटोली,हाउसिंग बोर्ड पानी की टंकी , शा.प्राथमिक शाला प्रताप नगर रसूलिया, शासकीय प्राथमिक शाला आदमगढ़ ,प्राथमिक शाला ग्वालटोली ,प्राथमिक शाला रेवागंज ,मोबाईल टीम वार्ड 20/4 संध्या मस्तकार वार्ड 28/1 सरिता दुबे आर्दश स्कूल के सामने कोविड वैक्सीनेषन किया जायेगा । 

इटारसी नगर के अंतर्गत फ्रेन्डस क्वेकर गर्ल्स स्कूल इटारसी के 3 केन्द्रों,यूपीएचसी पुरानी इटारसी एवं नाला मौहल्ला, मोबाईल टीम.1 शाला त्यागी,मोबाईल टीम.2, रेल्वे हास्पिटल यार्ड में 2 केन्द्र, वार्ड नं. 22 आगनवाडी केन्द्र 74 पीली बिल्डिंग  नाला मोहल्ला इटारसी,वार्ड 18 केन्द्र 85 जमानी की चाल इटारसी,वार्ड 08 केन्द्र 16 पीपल मोहल्ला इटारसी,वार्ड 16 केन्द्र 34 बुढी माता एरिया रायल ट्रीनिटी इटारसी,वार्ड 11 केन्द्र 21 नई गरीबी लाईन इटारसी,वार्ड 12 केन्द्र 24 जुग्गी झोपडी इटारसी,वार्ड 14 केन्द्र 31 सोना सावरी नाका इटारसी,वार्ड 24 केन्द्र 75 राज टाकिज के पास इटारसी,वार्ड 04 केन्द्र 09 पटैल मोहल्ला इटारसी,वार्ड 01 केन्द्र 94 तहसील रोड इटारसी,वार्ड 02 केन्द्र 61 जमानी रोड इटारसी  शाला त्यागी द्वारा स्कूलो में तथा 18 प्लस आयु एवं प्रिकाॅशन डोज फ्रेन्डस क्वेकर गर्ल्स स्कूल इटारसी,  में कोवीशील्ड तथा कोवेक्सीन के डोज लगायें जायेंगे। 

डोलरिया ब्लाॅक के अंतर्गत  आगनवाड़ी केन्द्र डोंगरवाड़ा, धौखेड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डोलरिया के 2 केन्द्रों तथा मोबाइल टीम द्वारा कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा। 

    बाबई ब्लाॅक के अंतर्गत  उप स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा, सहेली, मोरपानी ,मांदीखोह,तवानगर,जमानी,,झुनकर,ओझापुरा,खकरापुरा,कासदा खुर्द,आयुध निर्माण इटारसी में 18 प्लस आयु तथा प्रिकाशन डोज  टीकाकरण कार्य किया जायेगा। 

      बनखेड़ी ब्लाॅक के अंतर्गत सीएचसी बनखेडी 01 एवं 02,बघेडीमहाराजगंज,खामखेडी,पडरिया/रिछैडा,जैतवाडा/डूमर,बारछी/अन्हाई,गोदलवाडा/सीरावाडा/बम्होरी/कोसकरपा,बनवारी/परसवाडा ढाढिया,धारपुरा/घूघावाडी/गूमा,दहलवाडाखुर्द/दहलवाडाकलां,महुँआखेडा/मैदाखेडा/फतहपुर,खमरिया/कढैया,पलियापिपरिया,मोबाईल टीम वाचावानी, मोबाईल टीम आवास कालोनी/पुराना बाजार बनखेडीमें कोविड डोज लगाये जायेंगे। 

       पिपरिया ब्लाॅक के अंतर्गत माथनी ,सेमरीतला,सर्रा किशोर,झालौन,बुधनी ,सिंघौड़ी उदयपुरा उदयपुरा खापरखेड़ा ,उॅटियाकिशोर,तरौनकलाॅ,खैरीकलाॅ,राईखेड़ी,हथवाॅस,विन्डाखेडा ,रिछैड़ा बीजनवाड़ा ,मोहगाॅव, महलवाड़ा ,आरएनए स्कूल पिपरिया,सीएचसी पिपरिया,पचमढ़ी के 2 केन्द्रों में कोविड  टीकाकरण किया जाएगा। 

सोहागपुर ब्लाॅक के अंतर्गत  शास हायर सेंकेण्डरी उत्कृष्ट स्कूल सोहागपुर,आगनवाडी केन्द्र शोभापुर,आगनवाडी केन्द्र सेमरीहरचंद,आगनवाडी केन्द्र जमुनिया,आ बा केन्द्र चीचली,आ बा केन्द्र करनपुर,आ बा केन्द्र बंदीछोर पिपरिया, अजेरा, आ बा केन्द्र तालाखेडी, लखनपुर  ढाना,सीएचसी सोहागपुर पाइंट 01,सीएचसी सोहागपुर पाइंट 02,पीएचसी शोभापुर,पीएचसी सेमरीहरचंद,कार्यालय जनपद पंचायत सोहागपुर,कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग सोहागपुर,कार्यालय तहसील सोहागपुर,कार्यालय पुलिस थाना सोहागपुर,कार्यालय नगरपालिका सोहागपुर   मे टीकाकरण कार्य किया जायेगा ।

सिवनीमालवा ब्लाॅक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवनी मालवा के 2 केन्द्र,मोबाईल टीम 1,प्राथमिक स्वा केन्द्र शिवपुर,मोबाईल टीम 2,भरलाय,चोकीमाफी,गाजनपुर,भीलटदेव,सतवासा,नंदरवाडा,तिलीआॅवली,गुराडिया जाट,घाना,नाहरकोला कलाॅ ,गीतखेड़ा, आमाकटारा,सामरधा , कामठा,पीपलगोटा,खपरिया,भिलाडिया कलाॅ,नाहरकोला खुर्द,मोबाइल टीम 3,दतवासा,लोधडी,पिपलिया कलाॅ,बीजमानी,बाकाॅवेडी,बासनियाकलाॅ,जीरावेह,बावरी,हिरनखेडा,चोतलाय,झकलायमें टीकाकरण किया जायेगा।