जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. नलिनी गौड ने बताया कि जिले में 19 टीकाकरण केन्द्रों में कुल 1009 हितग्राहियेां केा कोविड टीका लगाये गये जिसमें 11 जनवरी को आयोजित सत्रों में प्रिकाॅशन डोज कुल 553 हैल्थ, फ्रन्ट लाइन वर्कर तथा 60 प्लस आयु के कोमार्बिड नागरिक भी शामिल हैं। हैल्थ केयर व फ्रन्ट लाइन वर्करों ने उत्साह के साथ प्रिकाॅशन डोज लिया तथा 60 प्लस आयु के नागरिकों ने भी चिकित्सक की सलाह के उपरांत वैक्सीनेशन कराया। 18 वर्ष प्लस आयु के 456 नागरिकों का हुआ कोविड टीकाकरण । प्रिकाॅशन डोज मे बाबई में 77, बनखेड़ी में 9, पिपरिया में 49, डोलरिया में 2, होशंगाबाद मे 138, इटारसी में 110, सुखतवा में 44, सिवनीमालवा मे 86, सौहागपुर मे 38 इस प्रकार कुल 553 प्रिकाॅशन डोज लगे।
18 वर्ष प्लस आयु वर्ग में बाबई में 18, बनखेड़ी में 129, पिपरिया में 27, डोलरिया में 3, होशंगाबाद मे 98, इटारसी में 117, सुखतवा में 3, सिवनीमालवा मे 31 और सोहागपुर मे 30 इस प्रकार कुल 2243 बच्चों के कोविड टीका के डोज लगे।