10 जनवरी को 82 केन्द्रों पर होगा कोविड वैक्सीनेशन
42 केन्द्रों में 18 प्लस आयु वर्ग, हैल्थ व फ्रन्ट लाइन वर्कर तथा 60 प्लस आयु के नागरिकों को प्रिकाॅशन डोज लगेगा
40 स्कूलों में 15 से 18 वर्ष के आयु के बच्चों को कोविड टीका लगेंगे
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रदीप मोजेश ने बताया कि जिन हैल्थ एवं फ्रन्ट लाइन तथा 60 प्लस आयु के काॅमर्बिड नागरिकों को 12 अप्रैल 2021 से पहले कोविड टीका का सेकण्ड डोज लगा है उनका प्रिकाॅशन डोज 10 जनवरी 2022 सोमवार से प्रारम्भ किया जा रहा है, ऐसे हितग्राही कोविन एप पर प्रथम डोज के समय दिये गये मोबाइल नम्बर से अपना शेड्यूल बुक करा सकते है। 60 प्लस आयु के सिटीजन कोविड टीका का प्रिकाॅशन डोज से पहले चिकित्सक की सलाह अवश्य ले लेें। ऐसे सभी हितग्राहियेां केा प्रथम डोज के समय जो वैक्सीन लगी है वही प्रिकाॅशन डोज मे लगाई जायेगी।
जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. नलिनी गौड ने उन सभी अभिभावकों तथा पालकों से अपील की है कि जिन बच्चों का जन्म सन 2007 में हुआ है तथा वे किसी कारण से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं या स्कूल जाना छोड़ दिया है वे अपने बच्चों को 10 जनवरी को नजदीक के स्कूल टीकाकरण केन्द्रों में टीकाकरण करवाने के लिये प्रेरित करें तथा कुछ खिलाकर टीकाकरण केन्द्र पर भेजें । सभी एएनएम व आशा कार्यकर्ता को निर्देेशित किया गया है कि वे अपने अपने क्षेत्र के शाला त्यागी तथा 2007 मे जन्में सभी बच्चों का कोविड टीकाकरण उनके पालको की सहमति से करवाना सुनिश्चित करें।
जिन स्कूलों में कोविड टीकाकरण होगा उनमें हेाशंगाबाद ब्लाॅक के अंतर्गत शासकीय कन्या शाला जुमेराती होशंगाबाद, मोबाइल टीम द्वारा शासकीय कन्या हायर सेकेझण्डरी स्कूल, सेमेरिटन स्कूल बाबई रेाड, सरवाइट स्कूल, सेन्ट पाॅल स्कूल एवं सनराइज स्कूल में कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा ।
इटारसी नगर के अंतर्गत फ्रेन्डस क्वेकर गर्ल्स स्कूल इटारसी, सेन्ट जोसेफ कान्वेन्ट स्कूल न्यूयार्ड , एक्सीलेन्ट पब्लिक स्कूल इटारसी , मोबाइल टीम 1 द्वारा रानी अवन्ती स्कूल षिवाजी नगर,टेैगोर विदया मंदिर, केन्द्रीय विदयालय इटारसी, राष्ट्रीय भारती स्कूल दीवान काॅलोनी, स्मृति शिशु मंदिर, प्रज्ञान स्कूल सनखेड़ा नाका, शिशु विदया निकेतन स्कूल, एकलब्य स्कूल , एमजीएम स्कूल , गुरूनानक स्कूल इटारसी, मोबाइल टीम 02 द्वारा सरस्वती स्कूल बू़ढ़ी माता, तक्षशिला स्कूल, वर्धमान पब्लिक स्कूल, महावीर जैन स्कूल, कुसुम मालपानी स्कूल, रैनबो पब्लिक स्कूल, जीनियस पब्लिक स्कूल, शासकीय बालक उच्चतर मा स्कूल इटारसी, राॅयल ट्रिनिटी स्कूल मालवीयगंज, आनन्द पब्लिक स्कूल, अग्रवाल स्कूल में कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा
डोलरिया ब्लाॅक के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल डोलरिया,
बाबई ब्लाॅक के अंतर्गत हाई.स्कूल कन्या शाला बाबई, शा उत्कृष्ट विधालय बाबई, शा हायर सेण्डरी स्कूल शुक्करवाडा कलाॅ, शा हाई.स्कूल माॅडल बाबई,हायर सेकण्डरी सेमिरिटन्स बाबई,सेंट जोसेफ स्कूल बाबई ,आनंन्द बिहार माॅडल हिन्दी .इण्लिंस बाबई में कोविड टीकाकरण किया जायेगां।
केसला ब्लाॅक के अंतर्गत उच्च माध्य शाला साधपुरा,हाई स्कूल पिपरिया खुर्द,उच्च माध्य विधालय सुखतवा,कन्या हाई स्कूल सुखतवा,उप स्वा केन्द्र कासदा रैयत,उप स्वा केन्द्र बोरखेडा मे टीकाकरण कार्य किया जायेगा।
बनखेड़ी ब्लाॅक के अंतर्गत स्कुल मोबाईल टीम 01 बनखेडी, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल ईशरपुर, बाचावानी ,उमरधा, चांदौन,शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल जुन्हैटा प्रायवेट स्कूल सरस्वती ग्राम उदय स्कूल पलिया पिपरिया, शासकीय प्रायवेट हाई स्कूल मछेराकला, शासकीय हाई स्कूल डूमर,शासकीय हाई स्कूल सुरेला रंधीर में टीकाकरण किया जायेगा।
पिपरिया ब्लाॅक के अंतर्गत आरएनए स्कूल पिपरिया में टीकाकरण किया जायेगो। सोहागपुर ब्लाॅक के अंतर्गत शास हायर सेकेण्डरी स्कूल बालिका सोहागपुर, शास हायर सेंकेण्डरी उत्कृष्ट स्कूल सोहागपुर, शास हायर सेकेण्डरी बालिका स्कूल शोभापुर, शास हायर सेकेण्डरी स्कूल बालक सेमरीहरचंद,प्राइवेट हायर सेंकेण्डरी स्कूल ज्ञानसागर इंटरनेशनल स्कूल किवलारी मे टीकाकरण कार्य किया जायेगा ।
सिवनीमालवा ब्लाॅक के अंतर्गत सिवनी मालवा हायर से स्कूल कन्या शाला,सिवनी मालवा उत्कृष्ट हा से स्कूल,कुसुम महा विद्यालय बानापुरा, मोबाईल टीम क्रमांक 1 में टीकाकरण किया जायेगा।
जिन केन्द्रों में हैल्थ, फ्रन्ट लाइन वर्करेां एवं 60 प्लस आयु वर्ग के काॅमार्बिड नागरिकों केा प्रिकाॅशन डोज दिया जायेगा उनमें होशंगाबाद नगर के अतर्गत एनसीडी जिला चिकित्सालय में हैल्थ, फ्रन्ट लाइन वर्करेां के लिये कोविशील्ड, शासकीय एसएनजी स्कूल होशंगाबाद के दो केन्द्रों में दोनो डोज, यूपीएचसी मालाखेड़ी में कोवेक्सीन के 18 प्लस आयु वर्ग के दोनो डोज एंव हैल्थ, फ्रन्ट लाइन वर्करेां का प्रिकाॅशन डोज, यूपीएचसी ग्वालटोली में कोवीशील्ड के 18 प्लस आयु वर्ग के दोनो डोज,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डोलरिया में कोवीशील्ड के 18 प्लस आयु वर्ग के दोनो डोज, बाबई ब्लाॅक में सीएचसी बाबई, प्रा स्वा केन्द्र बागरा तवा में कोवीशील्ड तथा अम्बेडर भवन बाबई, में कोवेक्सीन में हैल्थ, फ्रन्ट लाइन वर्करेां एवं 60 प्लस आयु वर्ग के काॅमार्बिड नागरिकों केा प्रिकाॅशन डोज दिये जायेंगे।
इटारसी नगर के अंतर्गत फ्रेन्डस क्वेकर गर्ल्स स्कूल मेे में हैल्थ, फ्रन्ट लाइन वर्करेां एवं 60 प्लस आयु वर्ग के काॅमार्बिड नागरिकों केा कोवीशील्ड एवं कोवेक्सीन के प्रिकाॅशन डोज,केसला ब्लाॅक के अंतर्गत सामुदायिक स्वा केन्द्र सुखतवा, पंचायत भवन केसला,पंचायत भवन जमानी में हैल्थ, फ्रन्ट लाइन वर्करेां एवं 60 प्लस आयु वर्ग के काॅमार्बिड नागरिकों केा कोवीशील्ड के प्रिकाॅशन डोज,बनखेड़ी ब्लाॅक के अंतर्गत टैगोर स्कूल बनखेड़ी , फीवर क्लिनिक अस्पताल बनखेड़ी , मोबाइल टीम में हैल्थ, फ्रन्ट लाइन वर्करेां एवं 60 प्लस आयु वर्ग के काॅमार्बिड नागरिकों केा कोवीशील्ड एवं कोवेक्सीन के प्रिकाॅशन डोज,पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत सीएचसी पिपरिया एंव आरएनए स्कूल पिपरिया में हैल्थ, फ्रन्ट लाइन वर्करेां एवं 60 प्लस आयु वर्ग के काॅमार्बिड नागरिकों केा कोवीशील्ड के प्रिकाॅशन डोज,सौहागपुर ब्लाॅक के अंतर्गत सीएचसी सोहागपुर में कोवीशील्ड व कोवैक्सीन के डोज एवं पीएचसी सेमरीहरचन्द, शैाभापुर एवं कामती में हैल्थ, फ्रन्ट लाइन वर्करेां एवं 60 प्लस आयु वर्ग के काॅमार्बिड नागरिकों केा कोवीशील्ड के प्रिकाॅषन डोज,
सिवनीमालवा ब्लाॅक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवनीमालवा, कार्यालय महिला बाल विकास विभाग सिवनीमालवा, पीएचसी षिवपुर, बाबड़िया भाउ, उप स्वास्थ्य केन्द्र चैतलाय में कोवीशील्ड एवं कोवेक्सीन हैल्थ, फ्रन्ट लाइन वर्करेां एवं 60 प्लस आयु वर्ग के काॅमार्बिड नागरिकों केा के प्रिकाॅशन डोज, लगाये जायेंगै।