एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने किया नशीले पदार्थ सहित एक गिरफतार
एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने किया नशीले पदार्थ सहित एक गिरफतार
बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। एंटी नारकोटिक्स सेल अंबाला की टीम को नशीले पदार्थों की पड़ताल में गश्त के दौरान पुख्ता सूचना मिलने पर कि लियाकत अली पुत्र कासिम अली वासी करनाल कलोनी बराडा जो नशीले पदार्थ हीरोइन (चिटटा)  बेचने का काम करता है, वह हीरोइन (चिटटा) लेकर आ रहा है जिस पर ANC स्टाफ की टीम ने करनाल कलोनी बराडा मे नाकाबंदी करके लियाकत अली को  हीरोइन  सहित गिरफ्तार किया, जिसका बाद में वजन कराने पर यह 6 ग्राम 30 मिलीग्राम पाया गया। इस संबंध में एन.डी.पी.एस. एक्ट व अन्य जारी हिदायातों की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इस संबंध में थाना बराडा में मुकदमा नंबर 261 दिनांक 23-12-2021, धारा 21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दर्ज करके
लियाकत अली को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

       एंटी नारकोटिक्स सेल अंबाला के निरीक्षक हमीर सिंह ने बताया कि  पुलिस अधीक्षक अंबाला के निर्देशानुसार जिला में नशे का अवैध कार्य करने वालों व अन्य अवैध धंधे करने वालों के खिलाफ जारी अभियान के तहत ही हमारी ANC की टीमो की लगातार निगरानी व गश्त जारी है, इसी अभियान के तहत आरोपी को चिटटा सहित पकड़ा गया है, कुछ दिन बराडा मे ही चूरा पोस्त सहित एक वयक्ति को ANC टीम ने पकड था, ऐसे अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र