प्रयास संस्था ने पीने के पानी के बिलों को माफ करने की मांग पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर को मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम सौंपा ज्ञापन
बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। बराड़ा में पीने के पानी के आए भारी भरकम बिलों को माफ करने या रियायत देने के मुद्दे पर प्रयास संस्था ने एक कदम आगे बढ़ते हुए केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर जी को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रयास समाजसेवा संस्थान के प्रधान विशाल सिंगला ने बताया कि क्षेत्र की समाजसेवी संस्थाएं क्रमशः प्रयास संस्था, लाला लाजपत राय वरिष्ठ नागरिक सभा, अग्रवाल सभा, अग्रवाल वैश्य समाज, हरियाणा समाज सेवा केंद्र, उम्मीद फाउंडेशन द्वारा बराडा में पानी के बढ़े हुए बिलों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज प्रयास संस्था ने भारत सरकार के केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर से करनाल में एक कार्यक्रम में मुलाकात कर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें बराड़ा में पीने के पानी के आए भारी भरकम बिलों को माफ या रियायत करने की मांग की। विशाल सिंगला द्वारा बराड़ा वासियों की पीने के पानी के आए बिलों में भारी वृद्धि की समस्या को
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने गंभीरता से सुना और समझा उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री से बराड़ा वासियों की इस समस्या के बारे में बात करने का आश्वासन दिया और कहा कि वह जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर बराड़ा वासियों को इस समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया।