गांव दुखेड़ी में काटी गई अवैध कॉलोनी को जिला योजनाकार विभाग ने पूर्णतय हटाया

 गांव दुखेड़ी में काटी गई अवैध कॉलोनी को जिला योजनाकार विभाग ने पूर्णतय हटाया



अम्बाला/साहा, 17 दिसम्बर:-(जयबीर राणा थंबड़)

           जिला नगर योजनाकार के दस्ते द्वारा गांव दुखेडी तहसील अम्बाला छावनी, जिला अम्बाला में सुखविन्द्र सिंह व लाभ सिंह द्वारा लगभग 2.5 एकड़ में काटी गई अवैध कालोनी में बनी 7 सडक़ों के जाल तथा नींवो को पूर्णतया हटा दिया गया। कार्यवाही के दौरान डयूटी मैजिस्ट्रेट सुमित दलाल, उपमण्डल अभियंता, पी0डब्लू0डी0 अम्बाला छावनी, जिला नगर योजनाकार सविता जिंदल, कनिष्ठ अभियंता श्री सन्दीप जैन, भारी पुलिस दल के साथ उपस्थित रहें।


इसी प्रकार गांव दुखेड़ी तहसील अम्बाला छावनी, जिला अम्बाला में मनी राम तथा अन्य द्वारा लगभग 0.7 एकड़ में काटी गई अवैध कालोनी में बनी 2 सडक़ों के जाल, 2 नींवो तथा 1 निर्माणाधीन भवन को पूर्णतया हटा दिया गया। कार्यवाही के दौरान डयूटी मैजिस्ट्रेट बागवानी अधिकारी, जिला नगर योजनाकार सविता जिंदल व पटवारी नेत्रराम शामिल रहें। जिला नगर योजनाकार ने कहा कि भू-मालिकों/प्रोपट्री डीलर शहर में कालोनी के रेगूलर होने का झांसा देकर प्लाट बेच रहे हैं। अत: सभी को सूचित किया जाता है कि इस प्रकार से किसी भी झांसे में ना आएं तथा इन अवैध कालोनियों में प्लाट न खरीदे। उन्होंने बताया कि ऐसी अवैध कालोनियों/अवैध निर्माणों के खिलाफ आगे भी विभागीय कार्यवाही जारी रहेगी।

Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र