कलेक्टर डॉ. जैन की अध्यक्षता में खाद्य एवम अन्य सम्बद्ध विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

 

कलेक्टर डॉ. जैन की अध्यक्षता में खाद्य एवम अन्य सम्बद्ध विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न
-


धार | 
     कलेक्टर डॉ. पंकज जैन की अध्यक्षता में गुरुवार को कक्ष में खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, जिला सहकारी बैंक, विपणन संघ, नापतौल विभाग, वेयरहाउस, नागरिक आपूर्ति निगम, खाद्य सुरक्षा विभाग के विभाग प्रमुखों के साथ मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी विभागों के वर्तमान में प्रचलित कार्यो तथा भविष्य में किए जाने वाले कार्यों की बारी-बारी से समीक्षा की गई। खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की समीक्षा में आगामी रबी उपार्जन वर्ष 2022-23 के लिए गेंहू के उपार्जन लक्ष्य 3.30 लाख मे. टन का बताया गया उपार्जन लक्ष्य के विरूद्ध भंडारण हेतु वर्तमान में 2.70 लाख मे. टन की क्षमता उपलब्ध होना बताया गया, जिस पर कलेक्टर डॉ जैन द्वारा निर्देशित किया गया कि लक्ष्य के विरुद्ध भंडारण क्षमता में हो रही कमी को जिले में अतिरिक्त क्षमता बढ़ाकर पूरा करने का प्रयास किया जावे जिससे कि भंडारण हेतु अन्य जगह पर परिवहन करने से बचा जा सके। साथ ही अधिक से अधिक उपार्जन केन्द्र गोदाम स्तरीय बनाने हेतु निर्देशित किया गया। सहकारिता विभाग तथा सहकारी बैंक की समीक्षा में कलेक्टर द्वारा गबन एवं धोखाधडी के मामलों के संबंध में बैठक कराने हेतु उपायुक्त सहकारिता को निर्देशित किया। शेष सभी विभागाध्यक्षों को शासन के नियमानुसार सभी कार्य समय पर संपादित करने हेतु कहा गया।

धार से शालू अग्रवाल की खास रिपोर्ट
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र