खनिज मंत्री ने निर्माणाधीन कार्यों का किया निरीक्षण

 

खनिज मंत्री ने निर्माणाधीन कार्यों का किया निरीक्षण
स्थल पर दिए अधिकारियों को निर्देश


पन्ना | 29-दिसम्बर
   खनिज साधन एवं श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने नगर पालिका पन्ना एवं मिनी स्मार्ट सिटी के चल रहे निर्माण कार्यों का बुधवार को स्थल निरीक्षण किया। मंत्री श्री सिंह द्वारा सर्वप्रथम छत्रसाल पार्क का निरीक्षण किया गया, जिसमें मिनी ट्रेन को पुनः चालू किये जाने, पार्क में फुटपाथों पर डेकोरेटेड लाईट लगाये जाने, फब्बारों के विधिवत स्थापित किए जाने इत्यादि के लिए निर्देशित किया गया। तत्पश्चात् धर्मसागर निर्माणाधीन रिंग रोड निर्माण कार्य की जानकारी लेकर रिंग रोड का विस्तृत प्रतिवेदन तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। पूर्व में पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित फुटपाथ का चौड़ीकरण सुधार कार्य कर रिंग रोड से जोड़ने के भी निर्देश दिए गए।
   मंत्री द्वारा पहाड़कोठी स्थित निर्माणाधीन अटल पार्क के निरीक्षण के दौरान पार्क के विकास एवं सौन्दर्यीकरण के सम्बन्ध में मिनी स्मार्ट सिटी के सहायक परियोजना प्रबंधक से विस्तृत जानकारी ली गयी। तत्पश्चात् जगन्नाथ स्वामी मंदिर के निरीक्षण के दौरान मंदिर के सामने प्रांगण में सी.सी. सीमेन्ट कांक्रीट से कवर किये जाने एवं पूर्व निर्मित चबूतरों का विस्तार एवं मरम्मत तथा सौन्दर्यीकरण के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही मिनी स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत जगन्नाथ स्वामी मंदिर से बड़ाबाजार होते हुए अजयगढ़ चौराहा के रोड निर्माण का कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाने के भी निर्देश दिये गये। इसके बाद इन्द्रपुरी कालोनी स्थित शमशान घाट में निर्माणाधीन प्रतीक्षालय एवं बर्निंग शेड निर्माण का अवलोकन किया गया जिसमें शमशान के अंदर पहॅुचमार्ग सी.सी. रोड बनाये जाने एवं परिसर में वृक्षारोपण तथा बैठने हेतु कुर्सियों की व्यवस्था एवं अन्य सौन्दर्यीकरण कार्य कराये जाने के निर्देश दिए गए। इसके पश्चात् पुराना पावर हाउस से वेटनरी रोड जोकि मिनी स्मार्ट सिटी द्वारा बनायी गयी थी, के आगे मुख्य मार्ग एन.एच. 39 तक सी.सी. एवं नाली निर्माण कार्य कराने हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना को दो दिवस के अंदर प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
   निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र, जिला पंचायत सीईओ श्री बालागुरू के., कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना, तहसीलदार पन्ना तथा मिनी स्मार्ट सिटी एवं नगरपालिका पन्ना के अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।