वरिष्ठ नागरिक सभा ने धार्मिक उन्माद फैलाने वाले के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित कर कड़ी भर्त्सना की
वरिष्ठ नागरिक सभा ने धार्मिक उन्माद फैलाने वाले के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित कर कड़ी भर्त्सना की

सभा ने सुप्रीम कोर्ट से सवतः संज्ञान लेकर वैमनस्य भरे बयानों पर अंकुश लगाने का अनुरोध किया

बराड़ा 30 दिसंबर(जयबीर राणा थंबड़)

कस्बा की वरिष्ठ नागरिक सभा की एक विशेष बैठक का आयोजन स्थानीय लाला लाजपत राय भवन परिसर में प्रधान बलवंत मेहता की अध्यक्षता में किया गया ।बैठक में गत दिनों विभिन्न राजनीतिक तथा धार्मिक नेताओं के एक दूसरे संप्रदाय के विरुद्ध नफरत भरे बयानों पर चिंता जताते हुए, सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित कर ऐसे लोगों की कड़ी भर्त्सना की गई ।वक्ताओं ने राजनीति तथा धर्म के घालमेल को लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा बताते हुए, सांप्रदायिक शक्तियों पर सुप्रीम कोर्ट से तुरंत सवतः संज्ञान लेकर लगाम लगाने का भी अनुरोध किया गया। नागरिक सभा ने सभी बुद्धिजीवी लोगों को सदियों  से चली आ रही सही सहिषुणता,  अहिंसा ,शांति तथा आपसी सौहार्द की धर्मनिरपेक्ष विचारधारा को प्रोत्साहित करने  तथा जाति धर्म एवं  संप्रदाय विशेष के नाम पर लोकतंत्र को कमजोर व सौहार्द, भाईचारे एवं सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करने वाले नफरत तथा वैमनस्य से भरे ऐसे बयान देने वाले नेताओं का बहिष्कार करने का आह्वान किया ।गत कुछ समय से विदेशी ताकतें भारत की विकास तथा प्रगति में बाधा पहुंचाने के लिए कुछ स्थानीय संप्रदायिक तत्वों एवं शक्तियों के माध्यम से देश की एकता तथा अखंडता से खिलवाड़ का घिनौना षड्यंत्र रचने का काम कर रही है। सभी सकारात्मक एवं धर्म निरपेक्ष विचारधारा के लोगों को इन विस्फोटक तथा घातक शक्तियों के विरुद्ध एकजुट होकर खड़े होने की आवश्यकता है ।देश में बढ़ रही नफरत, हिंसा तथा अशांति से न केवल लोकतंत्र कमजोर होगा ,बल्कि देश को गृह युद्ध की ओर धकेलने का काम भी किया जा रहा है ।वरिष्ठ नागरिक सभा ने आमजन को ऐसे तथाकथित धार्मिक तथा राजनीतिक नेताओं से सतर्क रहने तथा समाज में शांति अहिंसा ,सहिष्णुता एवं आपसी भाईचारे की सनातन परंपरा को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध रहना होगा ।ताकि सबसे बड़े लोकतंत्र का विकास के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचने तथा विश्व गुरु बनने का मार्ग प्रशस्त हो सके। इस अवसर पर प्रधान बलवंत मेहता ,उपप्रधान गुरनाम सिंह, मास्टर रामचंद्र गुप्ता, सूरजभान मित्तल, गोपीचंद छाबड़ा ,जयप्रकाश वर्मा ,रामलाल ,उजागर सिंह, विद्यासागर ,गुरविंदर सिंह ,शंकर लाल शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी एवं भारी संख्या में सदस्य गण मौजूद रहे।