बाल तस्करी रोकने जन जागरूकता

 

बाल तस्करी रोकने जन जागरूकता
-


सीहोर | 
     आरएके कृषि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने "आगाज किशोर एवं युवा इंटर्नशिप" के तहत स्थानीय ग्राम अल्हदाखेड़ी जाकर ग्राम वासियों को बाल तस्करी के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
      महाविद्यायल की छात्राओं ने बाल तस्करी के संबंध में ग्रामवासियों को बाल तस्करी और बाल तस्करी करने वालो के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही बच्चो को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 याद कराने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि छोटे बच्चों द्वारा याद नही कर पाने के कारण बच्चो की सुलभता को देखते हुए यह हेल्पलाइन बनाई गई है। ग्राम के शासकीय प्राथमिक शाला के बच्चो को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर याद करवाया। हेल्पलाइन नंबर का उपयोग के साथ ही बच्चो को बाल अधिकार के बारे में भी छात्राओं ने जानकारी दी।