रूमा देवी बनी राजीविका की ब्रांड एंबेसडर*
*रूमा देवी बनी राजीविका की ब्रांड एंबेसडर*

*ग्रामीण विकास विभाग द्वारा रूमा देवी को बनाया गया राजीविका का ब्रांड एंबेसडर* 

 *बाड़मेर वागाराम बोस की रिपोर्ट* 


जयपुर/बाङमेर-अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर डॉ़ रूमा देवी को राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद द्वारा सोमवार को जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में स्टेट ब्रांड एंबेसडर बनाया गया।

जयपुर के इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में राजीविका द्वारा आयोजित समूह सम्बल  सवांद कार्यक्रम ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। 

ग्रामीण विकास विभाग शासन सचिव डॉ कृष्णा कांत पाठक और प्रमुख शासन सचिव अर्पणा अरोड़ा के हाथों रूमा देवी को ब्रांड एंबेसडर का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

रूमा देवी को महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने,उनके प्रतिबंद्ध प्रयासों के लिए, बहुमूल्य मार्गदर्शन, सहयोग और ग्रामीण स्वयं सहायता समूहो की महिलाओं के उत्थान की दिशा में कार्य करने हेतु ग्रामीण विकास विभाग राजस्थान सरकार द्वारा ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) की राज्य स्तरीय ब्रांड एंबेसडर बनाया गया।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने अपने संदेश में रूमा देवी के कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि आज रूमा देवी द्वारा राजीविका का राज्य स्तरीय ब्रांड एंबेसडर बनने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूती प्रदान होगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए
शासन सचिव ग्रामीण विकास विभाग डॉ. के.के पाठक ने कहा कि किसी भी तरीके का सशक्तिकरण तब तक अधूरा है जब तक आर्थिक सशक्तिकरण ना हो,राजीविका ग्रामीण भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत करने का कार्य कर रहा है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को और मजबूती से सशक्त बनाने का काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत राजस्थान आजीविका परिषद (राजीविका)संचालित है जिसके अधीन दो लाख से अधिक महिला स्वयं सहायता समूह बने हुए है, जिनमें 20 लाख से अधिक महिलाएं जुड़ी हुई है।
अब से महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन चुकी रूमा देवी का भी इसमें सहयोग रहेगा जिससे हम और अच्छे तरीके से नवाचार करके आगे बढ़ते रहेंगे।

 इस दौरान रूमा देवी ने समूह संबल संवाद कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने मेरे कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी दी है,जिसे हम सभी मिलकर बखूबी निभाएगे,राजीविका से जुड़ी महिलाएं ग्रामीण लघु उद्योगों,पशुपालन,कृषि कार्य, मधुमक्खी पालन सहित विभिन्न प्रकार के कार्यों के साथ-साथ राजस्थान की हस्तकला के क्षेत्र में भी कार्य कर रही हैं,हम राजीविका के अंदर एक ब्रांड बनाएंगे जो ग्रामीण राजस्थान की महिलाओं के उत्पादों की ब्रांडिंग करेगा उन्हें वैश्विक स्तर पर मार्केट उपलब्ध करवाएगा, जिससे हमें आर्थिक रूप से और अधिक मजबूती प्रदान होगी।

ज्ञात रहे कि रूमादेवी राष्ट्रीय स्तर पर भी ट्राइब्स इंडिया के साथ पिछले चार साल से गुडविल एंबेसडर के तौर पर अपना योगदान दे रही है।
Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र